सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं तक के बच्चों की पेरेंट्स टीचर मीट का आयोजन 26 से 28 नवंबर तक किया जाएगा। इस बार की मीट में पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण में बच्चों की कारगुजारी को परिजनों के साथ साझा किया जाना है।
इसके अलावा मीट में सभी स्टूडेंट्स, उनके परिजनों, पंचों, मिड-डे मील वर्करों, एसएमसी सदस्यों व गणमान्यों तक पहुंच करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी मुहैया कराई जा सके।
ज्ञात रहे कि पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण का मूल्यांकन 11 नवंबर को कराया गया था, इसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया था। मीट का मुख्य एजेंडा सालाना परीक्षाओं में बढ़िया परिणाम लेने के लिए की जा रही तैयारी, बेहतर पढ़ाई के प्रयासों, ऑनलाइन शिक्षा, सप्लीमेंट्री मेटीरियल, अभ्यास के वर्कशीट आदि के बारे में जानकारी देना है।
कोविड-19 को लेकर जारी हिदायतों का पालन करते हुए टीचर मीट ऑनलाइन, फोन के माध्यम से या वीडियो कॉलिंग के जरिये कराई जाएगी। टीचरों को परिजनों से सीधा तालमेल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मीट को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी, स्कूल प्रमुख, टीचर और पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब की टीमें रोजाना अनाऊंसमेंट कर, पोस्टर जारी कर, मेसेज भेजकर बच्चों और परिजनों को इसकी जानकारी देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2IWf96b
November 25, 2020 at 05:13AM
No comments:
Post a Comment