Amazon

Friday, November 27, 2020

पीएयू में आज फिर से काउंसलिंग, अंडरग्रेजुएट और मास्टर्स लेवल में कई कोर्सेस में सीट्स हैं खाली

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स और मास्टर्स लेवल के प्रोग्राम में खाली पड़ी सीटों के लिए एक बार फिर से काउंसलिंग की जाएगी। अंडरग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा पहले भी दो बार काउंसलिंग की जा चुकी है। बावजूद इसके एक-दो कोर्सेस में 70 फीसदी तक भी सीटें खाली हैं। ऐसे में इन्हें भरने के लिए फिर से काउंसलिंग 27 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से पाल ऑडिटोरियम में की जाएगी।

5 साल के एमएससी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में बायोकेमिस्ट्री की 15 सीट्स खाली

{कोर्स, जनरल, रिजर्व कैटेगरी, कुल
{बीएसी एग्रीकल्चर, 2,0,2
{बीएससी हॉर्टिकल्चर, 1,0,1
{बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, 1,0,1
{बीएससी न्यूट्रीशियन व डाइटिक्स, 1,2,3
{बीएससी कम्युनिटी साइंस, 4, 15, 19
{एमएससी अॉनर्स प्रोग्राम बॉटनी,3,1,4
{बायोकैमिस्ट्री, 8,7,15
{कैमिस्ट्री, 5,4,9
{माइक्रोबायोलॉजी, 1,1,2
{जूलॉजी, 5,3,8
{मास्टर्स प्रोग्राम में भी स्टूडेंट्स की इस बार खासी दिलचस्पी नहीं दिखी है। एमबीए में ही यूनिवर्सिटी में 24 सीट्स खाली हैं। इसी तरह अन्य कोर्सेस में भी खाली सीट्स काफी उपलब्ध हैं।
{मास्टर्स प्रोग्राम, खाली सीट
{एग्रोनॉमी,2
{एग्रीकल्चरल मेट्रोलॉजी,5
{एंटोमालॉजी,1
{बायोटेक्नोलॉजी,9
{एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स,10
{बायोकैमिस्ट्री,4
{बॉटनी,5
{माइक्रोबायोलॉजी,1
{फिजिक्स,7
{सोशोलॉजी,5
{स्टेटिस्टिक्स,8
{जूलॉजी,3
{एमजेएमसी,2
{एमबीए,24
{एमबीए(एग्रीकल्चर बिजनेस),11
{सिविल इंजीनियरिंग,7
{फार्म मशीनरी व पावर इंजीनियरिंग,5
{प्रोसेसिंग व फूड इंजीनियरिंग,2
{सोइल व वाटर इंजीनियरिंग,4
{रिमोट सेंसिंग व जीआईएस,11
{एक्सटेंशन एजुकेशन व कम्युनिकेशन मैनेजमेंट,7
{ह्यूमन डेवल्पमेंट व फैमिली स्टडी,8
{फैशन डिजाइनिंग, 7



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PAU has seats again in many courses in counseling, undergraduate and masters level today

https://ift.tt/39igtuF
November 27, 2020 at 04:37AM

No comments:

Post a Comment