Amazon

Saturday, November 28, 2020

शहीद भाई मनी सिंह खालसा कॉलेज का हुआ उद्घाटन,एसजीपीसी प्रधान भाई गोबिंद लोंगोवाल ने किया शुभारंभ

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से खोले जाने वाले शहीद भाई मनी सिंह खालसा कॉलेज (लड़कियां) का रस्मी उद्घाटन एसजीपीसी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल की ओर से किया गया। इस दौरान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि शिक्षा के तौर पर पिछड़े इस इलाके की लड़कियों के लिए दसवीं के बाद की पढ़ाई करने में बड़ी समस्या पेश आती थी, परंतु अब शिरोमणि कमेटी के प्रबंधों अधीन चलने वाले इस गर्ल्स कॉलेज में लड़कियों को उच्च शिक्षा सस्ते व आसान ढंग से मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष में शिरोमणि कमेटी उनके साथ शुरू से ही खड़ी है।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अधीन चल रहे गुरुद्वारा साहिब के मैनेजरों और अन्य मुलाजिमों को हिदायतें दी गई हैं कि उनके क्षेत्र में किसी भी किसान को कोई भी मुश्किल न आने दी जाए। इस संघर्ष के लिए किसानों को हर किस्म की सुविधा के साथ-साथ लंगर के प्रबंध भी किए जाएंगे, ताकि उनका यह संघर्ष हर तरह से सफल रह सके। इस मौके पर एसजीपीसी के शिक्षा सचिव परमजीत, अतिरिक्त सचिव डायरेक्टर तेजिंदर कौर, बाबा बलविंदर सिंह, जत्थेदार उदय सिंह, नवइंदरप्रीत सिंह लाेंगोवाल, जसविंदर, जसबीर सिंह, परमजीत सिंह, अवतार सिंह, पवन कुमार, तरसेम चंद आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/33pVWAN
November 28, 2020 at 05:52AM

No comments:

Post a Comment