प्रताप नगर में शनिवार देर रात फौजी के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। जबकि बेटे के बेसुध होने पर उसे मरा समझकर हमलावर छोड़कर चले गए। मृतका की पहचान जसविंदर कौर के रूप में हुई। महिला का पति फौजी है जो कि हिमाचल में तैनात है जिसे घटना की जानकारी दे दी गई है। परिवार के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी सहित अासपास के लाेगाें से पूछताछ तक शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन के प्रताप नगर में एक फौजी के घर शनिवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर उसकी 42 साल की पत्नी जसविंदर कौर और 12 साल के बेटे पर कातिलाना हमला किया था। अभी बेटा अस्पताल में हैं अाैर उसकी हालत स्थिर है। भाई गुरध्यान के बायान पर पुलिस ने कत्ल का केस दर्ज कर लिया है।
महिला की चेन और घर का सामान सेफ, हत्या के इरादे से घुसे: पुलिस
डीएसपी सिटी वन योगेश शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर इलाके में महिला की खून से लथपथ लाश बरामद होने की जानकारी मिली थी। मौके का जायजा लिया गया। बच्चे की हालत गंभीर है। अभी तक परिवार के लाेग कत्ल का कारण जमीनी रंजिश बता रहे हैं। पुलिस हर पहलु से जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कातिल की जांच में जुटी थाना पुलिस व सीआईए पुलिस की टीमें देर शाम तक घटनास्थल के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालती नजर आईं। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। उस इलाके में से मोबाइल फोन डाटा का डंप उठाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी। जिससे कि अाराेपी कातिलाें तक जल्द पहुंचा जाए।
हमलावर डराने के इरादे से घर में दाखिल नहीं हुए थे
महिला पर तेजधार हथियार से 10 जगह वार किए। जिसमें सिर, कान, बाजू, लात, हाथ, पेट, छाती अादि शामिल हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर महिला काे जख्मी करना या डराना नहीं चाह रहे थे। उनका मकसद उसका कत्ल करना था।
मौके से पुलिस को नहीं मिला महिला का मोबाइल फोन
फाैजी की पत्नी जसविंदर काैर की हत्या और बेटे काे जख्मी करने के मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। अभी तक की जांच में सामने अाया है कि मृतका के गले में पहनी सोने की चेन व घर के अंदर किसी भी अलमारी आदि को छेड़ा नहीं गया। घटना स्थल से मृतका का फाेन नहीं मिल पाया। पुलिस पड़ताल कर रही है कि मृतका का माेबाइल फाेन अाराेपी लेकर फरार ताे नहीं हाे गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2KSkzQ7
November 30, 2020 at 05:19AM
No comments:
Post a Comment