Amazon

Saturday, November 28, 2020

आबादपुरा में 20 दिन पहले बनी सड़क धंसी,सीवर लाइन कनेक्शन करने के बाद सही ढंग से नहीं भरा गड्‌ढा

सिटी में नई सड़क बनने के साथ ही ठेकेदारों द्वारा निर्माण में की जा रही धांधली का खुलासा होने लगा है। ताजा मामला सेंट्रल हलके के वार्ड 20 में पड़ते लिंक रोड से आबादपुरा को जाने वाली सड़क का है, जो बनने के महज 20 दिनों बाद ही दोपहर बाद अचानक से धंस गई। मौके पर कार सवार परिवार के गुजरने के दौरान हादसा हुआ, हालांकि परिवार बाल-बाल बच गया। मौके पर जमा लोगों ने कार को बाहर निकाला और फिर निगम टीम ने गड्ढा भरने का काम किया। मौके पर इलाका पार्षद डॉ. जसलीन सेठी भी पहुंची, बताया कि अगस्त, 2018 में सत करतार डेरा के पीछे वाली सड़क बनाई गई थी। तब करीब 150 फुट का हिस्सा नहीं बना था।

कार गुजरने के दौरान हुआ हादसा, पार्षद ने कहा, सीवर लाइन डालने वाले के खर्च पर होगी सड़क की रिपेयरिंग

मेयर और एमएलए के पास बड़ी मशक्कत के बाद हाल ही में सड़क बनी थी, जिसके धंसने के पीछे सीवर लाइन को ो गया है। एरिया एसडीओ भारत इंदर ने बताया कि सड़क बननेोके कुछ दिन पहले मेन रोड पर बन रही कामर्शियल इमारत में सीवर लाइन जोड़ने के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन सही ढंग से गड्ढे को नहीं भरे जाने के कारण सड़क करीब 6 फुट गहराई तक धंस गई है। पार्षद ने कहा कि सीवर कनेक्शन के लिए सभी मंजूरी और फीस निगम में जमा कराई गई है, जिसकी रसीद की भी जांच हो गई है। एसडीओ से कहा गया है कि वो पूरी पड़ताल करें और सीवर लाइन लेने वाले के खर्च से सड़क की रिपेयरिंग कराएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिंक रोड से आबादपुरा को जाती सड़क का धंसा हुआ हिस्सा, जहां कार सवार परिवार हादसाग्रस्त होने से बच गया।

https://ift.tt/2JlDLFf
November 28, 2020 at 05:32AM

No comments:

Post a Comment