Amazon

Thursday, November 26, 2020

9वीं से 12वीं के विद्यार्थी स्कूल आकर क्लियर कर सकते हैं डाउट,शिक्षा सचिव ने सरकारी स्कूलों में की विजिट

बुधवार काे शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने सरकारी सीसे स्कूल शंकर नकाेदर, बाजवां कलां, लोहियां और सरकारी स्कूल निहालूवाल में विजिट की। उन्हाेंने टीचर्स व स्टूडेंट्स की उपस्थिति देखी। बच्चाें की कॉपियां भी चेक कीं। उन्होंने देखा कि टीचर्स ने कितना सिलेबस करवा दिया है और कितना पेंडिंग है। बच्चाें व टीचर्स काे मिशन शत प्रतिशत के तहत मोटिवेट किया गया।

उन्हाेंने कहा कि साल 2019 में दसवीं व बारहवीं क्लास के नतीजे शानदार रहे। इस साल काेराेना काल में भी टीचर्स ने बच्चाें की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। कुछ भी डाउट हाे ताे नाैवीं से बारहवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स स्कूल आकर भी टीचर्स से पूछ सकते हैं। अब परीक्षाओं काे बेहद कम समय रह गया है, इसलिए अपना पूरा जाेर लगा दें। पंजाब अचीवमेंट सर्वे में स्टूडेंट्स की परफारमेंस बताने के लिए 26 नवंबर से पीटीएम भी हाे रही है। इसमें कमजाेर व इंटेलीजेंट स्टूडेंट्स की पहचान की जाए और उन पर फाेकस किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंस्पेक्शन के दौरान टीचर्स से जानकारी लेते शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार।

https://ift.tt/2J8F0Yw
November 26, 2020 at 05:10AM

No comments:

Post a Comment