Amazon

Thursday, November 26, 2020

ओ लक्की .ए की होया... तुहाडी माफी स्वीकार नहीं, गैर जमानती पर्चा होया,कांग्रेसी नेता मलविंदर लक्की ने निगम में एमटीपी को हाथ पकड़कर खींचा था

निगम दफ्तर में हंगामा करने के 5 दिन बाद पंजाब मीडियम स्केल इंडस्ट्री बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने अपने व्यवहार को लेकर माफी मांग ली है। स्थानीय होटल में दोपहर 2:30 बजे प्रेसवार्ता आयोजित कर लक्की ने कहा, ‘मैं आपणे कीते ते माफी मंगदां, होर की करां?’ साथ ही तर्क दिया कि वे पहले ही अपनी पारिवारिक उलझनों को लेकर परेशान हैं।

उनकी बद्री दास कॉलोनी में 3 दशक पुरानी इमारत को रेनोवेट करने को लेकर सीएलयू की फाइल 10 माह से पेंडिंग थी, जिसको लेकर वे एमटीपी परमपाल सिंह बात करते हुए आपे से बाहर हो गए थे। उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने नहीं, बल्कि एमटीपी ही उनकी बाजू पकड़कर जॉइंट कमिश्नर के दफ्तर में ले जा रहे थे।

लेकिन दूसरी तरफ 8 घंटे बाद ही रात करीब 10:30 बजे लक्की के खिलाफ थाना-3 में पर्चा दर्ज कर लिया गया। उनके खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, जान से माने की धमकी देने और रास्ते में बंधक बनाने के आरोप में गैर जमानती धारा के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।

दोपहर में लक्की ने कहा- मैं आपणे कीते ते माफी मंगदां, होर की करां... 8 घंटे बाद केस दर्ज

यूनियन बोली- ऐसी माफी मंजूर नहीं, पर्चा हो गया तो ठीक है
पंजाब म्यूनिसिपल इंप्लाइज यूनियन के प्रधान मनदीप सिंह ने कहा है कि लक्की ने भले ही मीडिया के माध्यम से माफी मांग ली है, लेकिन यूनियन को यह स्वीकार नहीं है। वे निगम दफ्तर आकर उसी एमटीपी से माफी मांगें, जिसके साथ बदसलूकी की है। भले ही वे मेयर या कमिश्नर के दफ्तर में आएं, यूनियन के ओहदेदारों के सामने माफी मांगें। बाद में कहा कि अगर पर्चा दर्ज हो गया है तो ठीक है, पुलिस आगे की कार्रवाई करे।

विधायकों की सीएम और जाखड़ से शिकायत, डायरेक्टर पद जाने का खतरा

मलविंदर सिंह लक्की के हंगामे और कई बार कैंट के एमएलए परगट सिंह के खिलाफ बोलने का मामला हाईकमान के पास पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि दो कांग्रेसी विधायकों ने ही मलविंदर सिंह लक्की की कारगुजारी को लेकर शिकायत दी है। इस बारे में परगट सिंह के फोन नहीं उठाने के कारण पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पंजाब कांग्रेस के दफ्तर सेक्रेटरी कैप्टन संदीप संधू ने शिकायत मिलने की बात कही है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि लक्की इंडस्ट्री बोर्ड के डायरेक्टर के साथ कांग्रेस के वर्कर भी हैं, इसलिए शिकायत सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ को भेज दी गई है और मामले की जांच चल रही है। एक्शन का अधिकार उन दोनों के पास ही है, जिनके फैसले के अनुसार लक्की के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल निगम यूनियन की शिकायत पर कमिश्नर करणेश शर्मा ने सीपी को चिट्ठी लिख पर्चा दर्ज करने की सिफारिश की थी। उसके बाद बुधवार देर रात पर्चा भी दर्ज कर लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
O Lucky.

https://ift.tt/3nYmMry
November 26, 2020 at 04:42AM

No comments:

Post a Comment