थाना लांबड़ा की पुलिस ने खेतों में काम कर रहे किसान और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने अौर गेहूं की फसल बर्बाद करने को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 9 पर मामला दर्ज किया है। इनकी पहचान लांबड़ा के गांव अठोला के जसवीर सिंह, उसके भाई गुरमेल सिंह, बेटे प्रदीप सिंह, हरमेल सिंह, तलविंदर सिंह, तानी के रूप में हुई। इनके साथ तीन युवक और थे, जिनकी अभी पहचान होनी बाकी है। पुलिस को दर्ज बयान में गांव अठोला के बलवीर सिंह ने कहा कि 17 नवंबर को शाम करीब साढ़े 5 अपनी पत्नी के साथ खेती कर रहा था। वहां जसवीर सिंह अपने भाई, बेटे और साथियों के साथ आ धमका।
उनके हाथ में हथियार और रॉड थी और आते ही मारपीट शुरू कर दी। जब बलवीर सिंह को छुड़ाने पत्नी सुखविंदर कौर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद आरोपियों ने ट्रैक्टर से उनकी गेहूं की फसल पर हल चलाकर सारी फसल को बर्बाद कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से घायल पति-पत्नी को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया
गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद करीब 9 आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है। किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थाना लांबड़ा के एसएचओ ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें बनाकर रेड कर रही है, जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2V3SM0Y
November 26, 2020 at 05:05AM
No comments:
Post a Comment