Amazon

Thursday, November 26, 2020

23 साल बाद नवंबर में सामान्य से 6 डिग्री तक गिरा अधिकतम पारा, 19 डिग्री पहुंचा,सूबे के ज्यादातर जिलों में हुई बारिश, पटियाला में सबसे ज्यादा बरसात

सर्दी के सीजन में जनवरी के दिनों की हाड़-कंपाने वाली सर्दी नवंबर से ही शुरू हो गई है। पिछले दिनों न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट का रिकाॅर्ड बना था। वहीं अब अधिकतम तामपान में भी पिछले 23 सालों के बाद दूसरी बार बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सूबे में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रिकाॅर्ड किया गया है, जो सामान्य से 6-7 डिग्री तक कम हो गया है।

दिन-रात के तापमान में मात्र 6 डिग्री का अंतर है। पीएयू मौसम विशेषज्ञ डा केके गिल के अनुसार 1997 में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई थी, उस समय नवंबर में अधिकतम तापमान लुधियाना में 18 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था। जबकि एेसा दूसरी बार देखने को मिला है कि अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है।

इसके पीछे सीधे तौर पर कारण यही है शीत लहर है, इसी के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आ चुकी है। सूबे में बुधवार को कई जिलों में बारिश भी हुई। सबसे ज्यादा 0.7 एमएम बारिश पटियाला में हुई। लेकिन बादल छाने और पहाड़ों से चल रही ठंडी हवा के कारण सूबे में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञ गिल के मुताबिक अगले 4 दिनों तक शीत लहर चलने का अलर्ट जारी हुआ है, जिससे तापमान में इसी तरह गिरावट दर्ज होगी।

हिमाचल में भारी बर्फबारी से रुकीं लाहौल की अटल राहें, टनल बंद
कुल्लू| हिमाचल के लाहौल स्पीति और कुल्लू में भारी बर्फबारी हुई है। सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग तक करीब दो फीट बर्फ की परत जम गई है। कुल्लू पुलिस और प्रशासन ने अटल टनल से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। भारी बर्फबारी के कारण कई जगह पर्यटक भी फंस गए हैं। धर्मशाला, कप्ला, मनाली समेत कई इलाकों का अिधकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अगले 24 घंटाें में मौसम खराब रहेगा। शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में अलर्ट जारी किया गया है।।

सूबे में सबसे ठंडा रहा अमृतसर...

सूबे में नवंबर में भयंकर सर्दी पहले देखने को नहीं मिली है। अमूमन ऐसा मौसम दिसंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होता है फिर जनवरी महीने में देखने को मिलता है। लेकिन इस बार पहाड़ों पर जल्दी और भारी बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में सर्दी जल्दी ला दी है। बुधवार को सूबे में पटियाला जिले में 7 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई, जबकि लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, कपूरथला, मोगा में भी बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुल्लू| हिमाचल के लाहौल स्पीति और कुल्लू में भारी बर्फबारी हुई है। सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग तक करीब दो फीट बर्फ की परत जम गई है।

https://ift.tt/363nRYX
November 26, 2020 at 04:30AM

No comments:

Post a Comment