Amazon

Thursday, November 26, 2020

पंजाब में एक दिसंबर से नाइट कर्फ्यू मास्क नहीं पहनने पर रुपये 1000 जुर्माना,दिल्ली-एनसीआर के बाद सूबा सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली और एनसीआर सहित पंजाब में कोविड के मरीजों के बढ़ने के बाद एक बार फिर से पंजाब सरकार ने 1 दिसंबर से पूरे पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सीएम अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। सूबे में मास्क नहीं पहनने वालों के लिए जुर्माना बढ़ाकर दोगुना करते हुए 1000 रुपए कर दिया गया है। होटल-रेस्टोरेंट व मैरिज पैलेसों के बंद होने का समय भी तय कर दिया है। सख्ती से साफ है कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी और हालात खराब हुए तो सूबा सरकार दोबारा पूरा कर्फ्यू लगा सकती है। सीएम 15 दिसंबर को समीक्षा करेंगे। अब दुकानदारों और शाॅपिंग माल्स में आने वालों को सर्जिकल मास्क निशुल्क मुहैया कराना होगा। अब पुलिस कर्मचारी नाके लगाकर वाहनों में बिना मास्क के सवार लोगों के चालान काटेगी।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंहं सिद्धू ने कहा-अभी सूबे में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है। सरकार एवं विभाग तैयार है। अगर ऐसी स्थिति आती है तो सरकार केंद्र सरकार से अनुमति लेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rs 1000 fine for not wearing night curfew mask in Punjab from December 1, big decision of Suba government after Delhi-NCR

https://ift.tt/3fAcKcZ
November 26, 2020 at 04:26AM

No comments:

Post a Comment