पंजाब में बुधवार को कोरोना से 29 मौतें हुईं। इससे कुल मृतक संख्या बढ़कर 4691 हो गई है। मौतों की दर बढ़कर देश में सबसे ज्यादा 3.2% हो गई है। वहीं 24 घंटे में 763 नए केस आए। एक्टिव मरीज बढ़कर 7102 हो गए हैं। जबकि एक्टिव दर बढ़कर 4.6% हो गई है। सूबे में कुल संक्रमित 1,48,444 हो गए हंै। 444 मरीज डिस्चार्ज होने के बाद कुल आंकड़ा 136622 हो गया है।
खन्ना के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आने पर डॉ. नवजोत सिंह, मेडिसिन स्पेशलिस्ट, सीएमसी हॉस्पिटल ने कहा कि ‘स्टडीज के मुताबिक मरीज रि-इनफेक्ट हुआ है या नहीं इसके लिए कल्चर की जांच से पता चलता है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अगर फिर पॉजिटिव हो तो मरीज के शरीर में जिंदा वायरस होने की संभावना हो सकती है। अगर ऐसा नहीं है तो 120 दिन तक रिपोर्ट पॉजिटिव आसकती है।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3maUN7i
November 26, 2020 at 04:32AM
No comments:
Post a Comment