Amazon

Wednesday, November 25, 2020

जिले में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, 23 नए मामले आए सामने

जिले से संबंधित 2 कोरोना संक्रमित की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 23 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक कुल 7294 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,02254 संदिग्धों की सैंपलिंग की जा चुकी है, इनमें से 1,94,533 निगेटिव रहे हैं।

आरटीपीसीआर में 3734, ट्रूनेट पर 87, एंटीजन टैस्ट में 2556 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 917 पॉजिटिव मरीजों की सैंपलिंग अन्य जिलों में हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गुरदासपुर सिविल अस्पताल में 1, एमएच में 29, सैंट्रल जेल के आइसोलेशन सेंटर में 1 और अन्य जिलों में 29 मरीजों का इलाज चल रहा है।

84 मरीजों को घरों में एकांतवास किया गया है। कोरोना वायरस से पीड़ित 6937 मरीज बीमारी पर फतेह हासिल कर चुके हैं। इनमें से 6793 पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जबकि 144 मरीजों को डिसचार्ज करने के बाद घरों में एकांतवास किया गया है। जिले में एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 144 है, जबकि अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2IWf96b
November 25, 2020 at 05:11AM

No comments:

Post a Comment