Amazon

Tuesday, October 27, 2020

वेलफेयर सोसायटी ने किया सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों काे सम्मानित

संस्था राम मुहम्मद सिंह आजाद वेलफेयर सोसायटी ने सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल फरीदकोट समेत गांव मोरांवाली, सुक्खनवाला, संधवां, गोलेवाला आदि के 5 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर 12वीं कक्षा में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान लेने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। सोसायटी के संस्थापक सोमइन्दर सिंह सुनामी और कुलवंत सिंह चानी ने बताया कि सोसायटी का उद्देश्य छात्रों को अच्छा करने को प्रेरित करना और नैतिकता का पाठ पढ़ाना है।

जिससे वित्तीय तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों में हीनभाव न आए। अब तक उनका संगठन 200 से अधिक सरकारी स्कूलों में पढ़ते मेधावी बच्चों को सम्मानित कर चुका है। सोसायटी ने वित्तीय ताैर पर कमजोर परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देने का एलान भी किया। तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़ और सेवानिवृत्त तहसीलदार रजिंदर सिंह सरा ने सोसायटी के इस प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम में मुखत्यार सिंह मत्ता, इकबाल सिंह मंघेड़ा प्रिंसिपल भुपिंदर सिंह बराड़ का भी सहयोग रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Welfare Society honored meritorious students of government schools

https://ift.tt/3dZIB65
October 27, 2020 at 05:12AM

No comments:

Post a Comment