Amazon

Sunday, January 3, 2021

1 अप्रैल से स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन ₹1900 बढ़ेगी : सोनी

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र वारिसों की भलाई के लिए सरकार ने पेंशन 1 अप्रैल से 1900 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है। अभी 7500 रुपए महीना मिलती थी अब इसे बढ़ाकर 9400 रुपए प्रति महीना कर दिया है।

स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र वारिसों यानी पुत्र-पुत्री, पोता-पोती, दोहता-दोहती को पीआरटीसी व रोडवेज की बसों में मुफ्त बस सफर की सुविधा 7 दिसंबर 2020 से लागू कर दी गई है। पहले यह सुविधा केवल खुद स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं एवं अविवाहित और बेरोजगार बेटियों को ही उपलब्ध थी। सरकार की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र वारिसों यानि पुत्र-पुत्री, पोता-पोती, दोहता-दोहती को पहचान पत्र दिखाने पर राज मार्गों पर लगने वाली टोल फीस 15 अक्टूबर 2020 से माफ कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Freedom fighters' pension to increase by ₹ 1900 from April 1: Sony

https://ift.tt/3hJ27Wr
January 03, 2021 at 04:34AM

No comments:

Post a Comment