Amazon

Sunday, January 3, 2021

मीटर टैंपरिंग करने वाले नर्सिंग होम पर 10 लाख रुपए जुर्माना, बिजली कनेक्शन काटा

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन बिजली चोरी रोकने के लिए रोजाना शहर और गांव में छापेमारी करता है, लेकिन लोग बिजली चोरी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कुछ सीधा कुंडी लगाकर तो कई मीटर को बाइपास करके बिजली चोरी कर रहा है।

वहीं, कई लोग बिजली चोरी करने के लिए अपने मीटर से छेड़छाड़ करके टैंपरिंग करा लेते हैं। पावरकाॅम के टेक्निकल विभाग ने तरनतारन रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में लगे बिजली मीटर को शक के आधार पर पैक करके जांच के लिए वेरका एमई लैब में भेजा है। जब इंफोर्समेंट विभाग के कर्मियों ने मीटर खोला तो वह हैरान रह गए, क्योंकि मीटर के पिछले भाग को काटकर टैंपरिंग किया गया था। पावरकॉम ने उक्त नर्सिंग होम को 10 लाख रुपए जुर्माना किया और मौके पर बिजली कनेक्शन भी काट दिया। पावरकाॅम इंफोर्समेंट विभाग के एसई इंजीनियर रघुवीर सिंह ने बताया कि पावरकाॅम टेक्निकल विभाग की ओर से जो बिजली मीटर पैक किया गया था, उसकी डिस्प्ले बंद की थी।

जांच के दौरान पाया गया कि मीटर की बॉडी को काटकर अंदर लगी न्यूट्रल और फेज की तारों को काटकर टैंपरिंग किया हुआ था। वहीं, नर्सिंग होम का सेंक्शन लोड 16 किलोवाट है, जो 21 किलोवाट पर चल रहा था। उन्होंने पावरकाॅम के टेक्निकल विभाग को आदेश दिया कि जब तक नर्सिंग होम जुर्माना अदा नहीं करता तब तक मीटर न लगाया जाए। विभाग की ओर से यह भी जांच की जा रही है कि उक्त नर्सिंग होम की ओर से किस शख्स से मीटर टैंपरिंग करवाया है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बंद की गई डिस्प्ले।

https://ift.tt/3rI3MAh
January 03, 2021 at 04:39AM

No comments:

Post a Comment