Amazon

Friday, January 1, 2021

भगवान गणेश की पूजा से आएगी सुख-समृद्धि,नए साल की पहली चतुर्थी 2 जनवरी को

नए साल की पहली चतुर्थी तिथि 2 जनवरी को आ रही है। इस दिन भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी व्रत किया जाएगा। आचार्य इंद्र दास ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और बिगड़े काम बन जाते हैं। आचार्य इंद्र दास ने बताया कि

सुबह स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें। संभव हो तो पीले वस्त्र धारण करने चाहिए। सबसे पहले एक चौकी लें उस पर गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें। अब पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित करें। तभी धूप, दीप और अगरबत्ती और फूल-माला भगवान को अर्पित करें। भगवान श्री गणेश जी को को दूर्वा अतिप्रिय है। इसलिए संभव हो तो भगवान को दूर्वा अर्पित करें। श्री गणेश चालीसा, गणेश स्तुति और गणेश स्तोत्र का पाठ करें। गणेश मंत्रों का जाप करना अति शुभ माना जाता है। इसके बाद भगवान गणेश जी की आरती उतारें। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WZreuC
January 01, 2021 at 05:23AM

No comments:

Post a Comment