Amazon

Wednesday, January 6, 2021

नया ट्रैक्टर 8वें दिन हुआ खराब, बार-बार पैसे लेकर भी पूरी तरह ठीक नहीं किया तो किसान ने पी लिया स्प्रे

फाजिल्का की एक ट्रैक्टर एजेंसी की ब्रांच के सामने एक किसान ने ट्रैक्टर एजेंसी के सामने ही स्प्रे पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोगों ने उसके हाथ से स्प्रे की शीशी छुड़वाई और उसे बचा लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर किसान को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।

पीड़ित किसान गुरप्रीत ने बताया कि उसने 2019 के 8वें महीने की 27 तारीख को एक ट्रैक्टर एजेंसी से 7 लाख 48 हजार रुपए में एक ट्रैक्टर फाजिल्का से खरीदा था। उसने बताया कि खरीदारी के 8वें दिन ट्रैक्टर की सील लीक हो गई। जिसके बाद उसने एजेंसी के संचालकों को इस संबंधी जानकारी दी कि उसके ट्रैक्टर की सील लीक हो गई है।

वह उसके ट्रैक्टर की सील डलवा दें किंतु एजेंसी संचालकों ने उसकी एक न सुनी। इस दौरान ट्रैक्टर कंपनी के संचालकों ने उससे क्रमश 14 हजार रुपए व 9 हजार रुपए ले लिए किंतु उसका ट्रैक्टर फिर भी ठीक नहीं किया। उसके बाद उसने 4000 रुपए दिहाड़ी पर ट्रैक्टर लेकर डाला। 10 दिनों बाद एजेंसी वालों ने उसका ट्रैक्टर ठीक करके दिया जिसके बाद उसका ट्रैक्टर फिर से खराब हो गया है।

गुरप्रीत ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उसका ट्रैक्टर एक दिन भी ढंग से नहीं चला। इसके चलते उसने दुखी होकर स्प्रे पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया तथा उसे बलजिंदर सिंह वासी कमालवाला ने बचा लिया।

बलजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी गाड़ी का काम करवाने के लिए कमालवाला से आया था उसने देखा कि गुरप्रीत नामक यह युवक स्प्रे पीने लगा तो उसने अचानक हाथ मारा जिससे कुछ स्प्रे गुरप्रीत के मुंह में चला गया कुछ उसके ऊपर गिर गई। उसने 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनके द्वारा गुरप्रीत नामक व्यक्ति को लेकर थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरप्रीत सिंह से बरामद हुई स्प्रे की बोतल। (दाएं) ट्रैक्टर एजेंसी के पास मौजूद गुरप्रीत सिंह जानकारी देते हुए।

https://ift.tt/38eXksL
January 06, 2021 at 04:43AM

No comments:

Post a Comment