Amazon

Friday, January 1, 2021

कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आने वाली कॉल से सावधान! हो सकते हैं ठगी के शिकार

अगर कोई व्यक्ति आपको कॉल करके कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहे, तो सावधान रहें। अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं। दरअसल यह साइबर ठगी करने वालों का नया पैंतरा है। जिसके तहत साइबर ठगों के द्वारा आम लोगों को फोन पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का कहा जाता है।

इसके लिए आपसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जाती है। इसमें आधार कार्ड का नंबर और वेरिफिकेशन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नंबर मांगा जाता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसे देखते हुए बठिंडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सजग रहने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन ठगी या सायबर फ्रॉड करने वाले तरह-तरह से लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करते हैं। बठिंडा पुलिस द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि, मौजूदा समय में कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको फोन आ सकता है तथा आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा जाएगा कि आपकी रजिस्ट्रेशन हो गई है तथा आपको जल्दी कोरोना वैक्सीन लगवा दी जाएगी। जैसे ही आप ओटीपी बताएंगे, आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने मोबाइल फोन पर आये ओटीपी को सांझा ना करें। यदि किसी के पास

कोविड-19 वैक्सीन के पंजीकरण से संबंधित कोई भी काल आती है तो इसकी सूचना बठिंडा पुलिस तथा साइबर सेल को अवगत कराएं। कोरोना वैक्सीन के नाम पर कुछ लोग ऑनलाइन ठगी करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में ठगों के इस तरीके से कई लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कई लोग आसानी से ठगों के झांसे में आ सकते हैं। इसलिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर यकीन न करें और खास बातों का ध्यान रखें।

इन बातों का ध्यान रखें...
अनजान व्यक्ति से बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर साझा न करें।
ओटीपी किसी से शेयर ना करें।
कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की एप डाउनलोड ना करें।
वैक्सीन के संबंध में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WZreuC
January 01, 2021 at 05:13AM

No comments:

Post a Comment