Amazon

Sunday, January 3, 2021

कोरोनाकाल में जीएनडीएच पार्किंग में घाटा, ठेकेदार लेने को तैयार नहीं

सरकारी मेडिकल कॉलेज की ओर से संचालित गुरु नानकदेव अस्पताल (जीएनडीएच), रामलाल आई हॉस्पिटल और ईएनटी अस्पताल की वाहन पार्किंग का ठेका 31 दिसंबर को खत्म हो चुका है। पुराने ठेकेदार ने कोरोनाकाल में हुए घाटे का हवाला देकर आगे पार्किंग लेने से मना कर दिया है।

अब प्रबंधन पार्किंग की दोबारा बोली करवाएगा। मैनेजमेंट ने पार्किंग में फ्लैक्स बोर्ड लगाकर लोगों से पार्किंग का पैसा नहीं देने को कहा है। पार्किंग अलॉट होने तक अस्पताल से वाहन चोरी होने की आशंका बढ़ गई है।

19 जनवरी को लगेगी बोली
बता दें कि अस्पताल बना है तबसे इसकी बोली से होने वाली आमदनी रेडक्राॅस सोसायटी को जाती रही है, लेकिन पिछले साल से इसे अस्पताल ने अपने लिए रख लिया है। डॉ. अत्री का कहना है कि बोली 19 जनवरी को होनी है। अगर उस दौरान सफलता मिली तो ठीक नहीं तो सरकार को रेट कम करने के लिए लिखा जाएगा। फिलहाल जब तक बोली नहीं होती तब तक पार्किंग की फीस नहीं ली जाएगी।

2019 में 35 लाख रुपए में छूटी थी जीएनडीएच की तीनों पार्किंग की बोली
जीएनडीएच के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जेपी अत्री ने बताया कि गुरु नानकदेव अस्पताल की दो और रामलाल आई एवं ईएनटी अस्पताल की एक पार्किंग की बोली साल 2019 में 35 लाख में हुई थी। यह ठेका कई सालों से उसी ठेकेदार के पास था। अब 31 दिसंबर को अवधि खत्म होने के बाद प्रबंधन ने उसे ही दोबारा ठेका देना चाहा लेकिन उसने मना कर दिया। बता दें कि हर साल होने वाली बोली में 5% बढ़ोत्तरी होती है। इस पर ठेकेदार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उसे काफी नुकसान हुआ है, अगर रेट कम किया जाए तो वह दोबारा ले सकता है, अन्यथा नहीं।

कौन करेगा रखवाली : अब पार्किंग की किसी पर जवाबदेही न होने के चलते वाहनों खास करके दो पहिया वाहनों की सुरक्षा का मामला भी खड़ा हो गया है। वैसे तो पार्किंग के बाहर खड़ी की जाने वाली मोटरसाइिकल तथा स्कूटर यहां से अक्सर चोरी हो जाते रहे हैं। लेकिन अब तो सारे वाहनों को खतरा होगा। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों की चौकसी बढ़ाने के साथ ही पुलिस की भी गश्त बढ़ा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीएनडीएच प्रबंधन द्वारा लगाया गया सूचना बोर्ड।

https://ift.tt/2X1zo5G
January 03, 2021 at 04:38AM

No comments:

Post a Comment