Amazon

Saturday, January 2, 2021

जैसरत संधू बने नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट काेऑपरेटिव बैंक नेफस्कोब के डायरेक्टर

मुंबई में नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट काेऑपरेटिव बैंक (नेफस्कोब) के हुए चुनावों में जलालाबाद से संबंधित व पंजाब राज सहकारी बैंक के वाइस चेयरमैन जैसरत संधू को डायरेक्टर चुना गया है। जानकारी के अनुसार संस्था में रविंदर राओ चेयरमैन बने तो वहीं 6 वाइस चेयरमैनों का भी चुनाव हुआ।

जिसमें 2 नए चेहरे भी शामिल थे। इसी तरह संस्था के तहत देश भर से 16 डायरेक्टर चुने गए और उनमें से जलालाबाद से संबंधित और पंजाब राज सहकारी बैंक के वाइस चेयरमैन जैसरत संधू का चुनाव भी बतौर डायरेक्टर हुआ। उधर, जैसरत संधू के डायरेक्टर बनने पर क्षेत्र निवासियों व समर्थकों में खुशी है। डायरेक्टर जैसरत संधू ने बताया कि सहकारी बैंकों की सर्वोच्च संस्था (नेफस्कोब) में विभिन्न जोनों से 21 डायरेक्टर शामिल हैं और वर्तमान समय में कुल 21 सीटों में अभी भी 5 सीटें खाली हैं और 16 डायरेक्टर नियुक्त हुए हैं, जिनमें से उन्हें भी चुना गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jasrat Sandhu becomes director of National Federation of State Cooperative Bank Nefscob

https://ift.tt/34XKXPG
January 02, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment