Amazon

Friday, January 1, 2021

सरहदी गांवों से आने वाले छात्रों और नौकरी पेशा लोगों को होगा फायदा

2021 में दीनानगर में बहरामपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। 2020 के शुरू में 67 करोड़ की लागत से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को डेढ़ वर्ष में पूरा किया जाना था। लेकिन कोविड-19 के कारण काफी समय इसका काम रुका रहा। अब इसके वर्ष 2021 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस रेलवे ओवरब्रिज के शुरू होने से करीब 100 सरहदी गांवों को फायदा होगा। ब्रिज से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि शिक्षण संस्थानों के सुबह खुलने और दोपहर को छुट्‌टी के समय ट्रेनों की क्रासिंग के कारण आधे-आधे घंटे तक फाटक बंद रहने की समस्या से विद्यार्थियों को जूझना पड़ता है। वहीं सुबह ड्यूटी पर जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दीनानगर की विधायक अरुणा चौधरी ने कैबिनेट मंत्री बनने पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को पहल के आधार पर पंजाब सरकार से स्वीकृति दिलाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WZreuC
January 01, 2021 at 05:20AM

No comments:

Post a Comment