Amazon

Friday, January 1, 2021

सरकारी अस्पताल को मिली एक और नई एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगा लाभ

सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज को डिस्चार्ज होने के बाद उसे घर जाने के लिए अब निजी वाहन और एंबुलेंस तय नहीं करना पड़ेगा। अब सरकारी एंबुलेंस मरीज को उसके घर तक पहुंचाएगी। वीरवार को सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह संधू ने अपने रिटायरमेंट पर अस्पताल के इमरजेंसी के सामने एंबुलेंस को झंडी देकर रवाना किया। अस्पताल को उक्त एंबुलेंस उपलब्ध होने से लोकल मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा।

इस मौके सिविल अस्पताल एसएमओ डा. मनिंदर पाल सिंह, ईएमओ डा. गुरमेल सिंह, डा. गुरजीवन सिंह, डा. रविंदर सिंह आहलूवालिया के अलावा अन्य सेहत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके एसएमओ डा. मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि अस्पताल में छोटी एंबुलेंस नहीं थी, उक्त एंबुलेंस 24 घंटे ड्राइवर समेत अस्पताल में उपलब्ध होगी। अस्पताल में एंबुलेंस की कमी नहीं है। अस्पताल में करीब चार एंबुलेंस हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WZreuC
January 01, 2021 at 05:15AM

No comments:

Post a Comment