Amazon

Friday, January 1, 2021

भाजपा नेताओं के घरों का किसान करेंगे घेराव

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने तीनों कृषि विरोधी कानूनों संबंधी केंद्र सरकार के हठी रवैये पर नारेबाजी की है। कमेटी के प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह, जनरल सचिव सरवन सिंह पंधेर व सविंदर सिंह चुताला ने कहा कि हकीकत में जिन मुख्य मांगों को लेकर किसानी आंदोलन चल रहा है, उन मांगों पर किसी प्रकार की बातचीत नहीं हुई और न ही उन्हें वापस लेने हित कोई ठोस एजेंडा तय किया गया। केंद्र सरकार बेतुकी मांगों को मंजूर करवा मुख्य मांगों से भागने वाली बात कर रही है। आंदोलन का दबाव केंद्र सरकार पर पूरा है। उन्होंने कहा कि बिजली संशोधन बिल 2020 व प्रदूषण वाले एक्ट पर सिर्फ जुबानी चर्चा ही हुई है, जबकि इन मुद्दों प कोई कानूनी प्रक्रिया होनी चाहिए। नेताओं ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और प्रबल रुप दिया जाएगा। उधर, जसवीर सिंह पिंदी और सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि नए साल पर रेल रोको आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर सभी पंजाब में भाजपा मंत्री, विधायक/नेताओं के घरों का और कॉर्पोरेट घरानों का घेराव किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WZreuC
January 01, 2021 at 05:30AM

No comments:

Post a Comment