Amazon

Wednesday, January 6, 2021

स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में डीसी ऑफिस के बाहर की नारेबाजी

जीएनडीयू की ओर से ऑफलाइन परीक्षा लेने के फैसले का विरोध करते हुए विभिन्न काॅलेजों के विद्यार्थियों ने डीसी दफ्तर के अंदर और बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विद्यार्थियों का तर्क था कि कोविड-19 काल में ऑफलाइन क्लासें लगाने के हालात सही नहीं हैं तो ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए कैसे हालात ठीक हो सकते हैं। उनकी ऑनलाइन क्लासें ही चलती आ रही हैं तो ऑनलाइन परीक्षाएं ही ली जाएं। संक्रमण के बीच में हर विद्यार्थी दूर-दराज से आकर परीक्षा केंद्र में बैठेगा। ऐसे में यदि परीक्षा में शामिल किसी भी विद्यार्थी को कोरोना के कारण यदि कुछ हो जाता है तो उसके पूरे परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा।

विद्यार्थियों ने कहा कि यदि पंजाब यूर्निवर्सिटी, पटियाला यू्निवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जब ऑनलाइन एग्जाम ले रही है तो गुरु नानक देव यू्निवर्सिटी ऐसा क्यों नहीं कर सकती। इसको लेकर मंगलवार को कई काॅलेजों में होस्टल की भी सुविधा दी गई है, मगर वहां भी प्रबंध ठीक न होने के बावजूद वहां से कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी आ ही रहे हैं। इन सभी के बावजूद जब हजारों विद्यार्थी परीक्षाएं देने के लिए बैठेंगे तो संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए वो डीसी को मांग पत्र देने आए हैं ताकि उनकी समस्या का हल निकाला जा सके। इससे सभी विद्यार्थी संक्रमण से भी बचे रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Slogans outside DC office protest against offline examination by students

https://ift.tt/2Lsto3a
January 06, 2021 at 04:50AM

No comments:

Post a Comment