Amazon

Friday, January 1, 2021

इस बार बहु विकल्प और 1-1 नंबर के सवाल अधिक पूछे जाएंगे,5वीं से 12वीं के नए क्वेश्चन पेपर का फॉर्मेट और कुल नंबर जारी

कोविड-19 के चलते पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस बार सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के चलते बोर्ड ने फाइनल एग्जाम के क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट और कुल नंबर में भी बदलाव किए हैं, ताकि स्टूडेंट्स पर ज्यादा बोझ न पड़े और वो उसके अनुसार एग्जाम के लिए तैयारी करें। बोर्ड ने 5वीं से 12वीं के लिए नए सिलेबस के मुताबिक नए क्वेश्चन पेपर और उसके मुताबिक पूछे जाने वाले सवालों के नंबर भी

जारी किए हैं। हालांकि अभी एग्जाम करवाने को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। तारीखों की घोषणा से पहले स्टूडेंट्स तैयार रहें, इसकी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार क्वेश्चन पेपर में सवाल उतने ही रखे गए हैं, लेकिन पूछे जाने वाले सवालों के नंबर कम किए गए हैं। कुल नंबर भी उतने ही रखे गए हैं। बहु विकल्प वाले प्रश्न इस बार ज्यादा रहेंगे। वहीं, 1-1 नंबर के सवाल भी ज्यादा रखे गए हैं।

10वीं में हिंदी-इंग्लिश 90 के बजाय 80 नंबर का पेपर आएगा

10वीं क्लास में हिंदी-इंग्लिश के 90 के बजाय 80 नंबर के लिखित पेपर होंगे। वहीं, दोनों ही विषयों में 20-20 नंबर की इंटरनल असेस्मेंट होगी। इसी तरह 12वीं में पॉलिटिकल साइंस, 8वीं में हिंदी का पेपर 90 की जगह 80 नंबर का होगा। 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के लगेंगे।

नए हिसाब से मॉडल पेपर भी जारी
बोर्ड ने नए और बदले गए क्वेश्चन पेपर के मुताबिक सभी क्लासों के विषय के मुताबिक मॉडल क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए हैं। इसके लिए बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर दिए गए हैं। इससे स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम से पहले अपने फाइनल पेपरों की तैयारी कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This time multiple choice and 1-1 questions will be asked more, the format of the new question paper from 5th to 12th and the total number released

https://ift.tt/2Ld94Tj
January 01, 2021 at 04:55AM

No comments:

Post a Comment