Amazon

Friday, January 1, 2021

हलवारा में सिविल एयरपोर्ट बनाने के लिए अब तक 161 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, दिसंबर तक घरेलू उड़ानें हो जाएंगी शुरू

शहर के लोगों के लिए नववर्ष उम्मीदों भरा रहेगा। इस साल हलवारा से घरेलू उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि हलवारा में धनांसू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर पंजाब सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) एमओयू साइन कर चुका है। राज्य सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 161.2703 एकड़ जमीन पहले ही एक्वायर कर एएआई को सौंप दी है। एयरपोर्ट की चारदीवारी का काम भी शुरू हो चुका है। इसकी अप्रोच रोड भी बनने लगी है। डीसी वरिंदर शर्मा का दावा है कि 2021 अंत तक यहां से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और फिर कारगो शुरू होगा।

स्मार्ट बनेगी मल्हार रोड और सराभा नगर मार्केट

स्मार्ट सिटी के तहत मल्हार रोड को स्मार्ट रोड बनाने पर 22.75 करोड़ और सराभा नगर मार्केट पर 14.89 करोड़ खर्च होंगे। मल्हार रोड पर बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। लैंडस्केपिंग कर ग्रीनरी बढ़ाई जाएगी, साइनेज लगाए जाएंगे, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्मार्ट पोल, स्मार्ट लाइट के लिए सोलर या एलईडी लगेंगी। इसी तरह किप्स मार्केट में भी यूटीलिटी अंडरग्राउंड करने के साथ फुटपाथ, पार्किंग व्यवस्था, फर्श पर साइन, लोगों के बैठने के लिए बेंच लगेंगे और खूबसूरती बढ़ाने के लिए फव्वारा बन चुका है। कुछ ही काम बाकी है, जोकि जल्द पूरे होने वाले हैं।

85.91 करोड़ से स्मार्ट मल्टीलेवल कार पार्किंग

20 करोड़ से रखबाग में इंडोर स्विमिंग पूल
5 करोड़ में सीएंडडी प्लांट
3.10 करोड़ में डिजिटल लाइब्रेरी
40 करोड़ में रोड सेफ्टी फर्नीचर प्रोजेक्ट
13.42 करोड़ में बुड्ढे नाले के किनारे जालियां
150 करोड़ में बुड्ढे नाले की कायाकल्प
18.93 करोड़ में घुमारमंडी मार्केट और स्मार्ट रोड बनाना
82.22 करोड़ में ट्रेंसलैस सीवरेज लाइन, 55 करोड़ में म्युनिसिपल कंट्रोल सेंटर बनाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
So far, 161 acres of land to be acquired for construction of civil airport in Halwara, domestic flights will start by December

https://ift.tt/3pF38Bw
January 01, 2021 at 04:52AM

No comments:

Post a Comment