Amazon

Friday, January 1, 2021

कई नई तो कुछ लंबित सुविधाएं शुरू, आज से फिर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन में मिलेगा केवल पैकिंग वाला खाना

गुजरे साल में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते समाज के हर वर्ग को बहुत सारी जरूरी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ा। नए साल में फिर से कुछ नई तो कई पुरानी सुविधाएं शुरू होने से राहत मिलेगी।साल के पहले दिन यानी शुक्रवार से एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़नी शुरू होगी। यह सुबह 6.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी, लुधियाना स्टेशन पर 9.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन पुराने नंबर से ही चलेगी। इसका अंबाला, लुधियाना और जम्मू तवी में सिर्फ 2-2 मिनट का स्टॉपेज है। कोविड-19 के मद्देनजर ट्रेन में मुसाफिरों को सिर्फ पैकिंग वाले खाने के अलावा पानी, कोल्ड ड्रिंक भी बोतलबंद ही मिल सकेगा।

ट्रेन में सवार होने से पहले और सफर के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ ही मुसाफिरों की समय-समय पर थर्मल स्कैनिंग करेगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक आने वाले 2 दिनों तक इस ट्रेन में दिल्ली से कटड़ा तक बुकिंग फुल हो चुकी है। दरअसल नए साल पर श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शनों को जाते हैं।

बदलेगा सिस्टम : आज से डीएल और आरसी की प्रिंटिंग का ट्रायल होगा शुरू

ट्रांसपोर्ट महकमा नए साल में अपने कामकाज में अहम बदलाव करेगा। अब ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग चंडीगढ़ से करने की योजना बनाई गई है। बैठकों के कई दौर के बाद नया सिस्टम लागू करने की तैयारियां की हैं। स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अमरपाल सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में सेंट्रलाइज प्रिंटिंग सेंटर बनाया जा रहा है। पहली जनवरी से इसके लिए ट्रायल की शुरुआत की जाएगी। प्रारंभिक चरण में ड्राइविंग लाइसेंसों की प्रिंटिंग होगी। 15 दिनों तक चलने वाले इस ट्रायल में जिलेवार इंटरनल-वर्क होना है। इसके बाद 15 जनवरी से सेंट्रलाइज प्रिंटिंग सेंटर डीएल और आरसी की प्रिंटिंग का काम पूरी तरह अपने हाथों में ले लेगा।

कम्युनिटी पुलिसिंग : महिलाओं बुजुर्गों के लिए शुरू होगी स्कीम

नए साल में पुलिस प्रशासन छात्राओं, कामकाजी युवतियों और महिलाओं के अलावा बुजुर्गों के लिए बनाई योजनाएं फिर से लागू करेगा। कोरोना संकट के चलते फ्रंट वॉरियर बतौर व्यस्त रहे पुलिस अफसरों-मुलाजिमों को पहली जनवरी से इन योजनाओं पर अमल करने की हिदायत पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने दी है। पहली स्कीम के तहत बुजुर्गों को पुलिस की मदद के लिए थानों या अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। हेडक्वार्टर में हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर से संपर्क करते ही पुलिस टीम खुद मदद को पहुंचेगी है। सभी थानों में हेल्प डेस्क भी बनेंगी। इसी तरह स्कूलों-कालेजों और सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं, महिलाओं से छेड़छाड़ रोकने की मुहिम के लिए विशेष दस्ते तैनात होंगे। जबकि नाइट शिफ्ट में काम करने वाली युवतियों-महिलाओं को घर तक सुरक्षित छोड़कर आने की योजना भी पुलिस फिर से लागू करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many new facilities are pending, Vande India will run again from today, only packing food will be available in the train

https://ift.tt/3813wo8
January 01, 2021 at 04:47AM

No comments:

Post a Comment