Amazon

Friday, January 1, 2021

दिल्ली में पकड़े 5 आतंकियों से आईएसआई के जासूसों के लिंक की कराई जाएगी जांच

हलवारा एयरबेस की सूचनाएं पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट तक पहुंचाने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वीरवार को सुधार पुलिस ने उनका तीसरा साथी शब्बीर अली (हिमाचल) भी काबू कर लिया। इसके बाद पहले दो आरोपियों सुखकिरण सिंह उर्फ सुक्खा और रामपाल सिंह के साथ ही तीसरे आरोपी की भी इंटेरोगेशन हो रही है। पुलिस इस मामले का लिंक दिल्ली में पकड़े पांच आतंकियों से भी मान कर चल रही है।

इन्हें दुबई में बैठे गैंगस्टर सुक्ख भिखारिवाल ऑपरेट कर रहा था। उसने शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह के साथ ही पंजाब में टारगेट-किलिंग के कॉन्ट्रेक्ट खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से लिए थे। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने भिखारिवाल को गिरफ्तार कर यह जान लिया था कि वह बतौर आईएसआई एजेंट भी सक्रिय था।

दिल्ली में पकड़े आतंकियों से इन जासूसों के संबंध होने का शक भी है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। शब्बीर के पीछे लगी सुधार पुलिस ने उसे बस में जाते पकड़ा, उसकी गिरफ्तारी नजदीकी इलाके से बताई। उसके पास से नक्शे और मोबाइल फोन मिले हैं। इसके वॉट्सएप में काफी नंबर पाकिस्तान, दुबई व दिल्ली के हैं, जिन पर बातचीत होती रही है। आरोपियों ने आपस में उर्दू भाषा में लिखे कुछ कोड भी शेयर किए, जिन्हें पुलिस की स्पेशल टीमें क्रैक करने में जुटी हैं।

एयरबेस में फोन ले जाने की पाबंदी, फिर भी कैसे खींची तस्वीरें, जांच का विषय

पता चला कि तीनों आरोपी हाथ से नक्शे बनाने में माहिर हैं। उन्होंने एयरबेस के नक्शे बनाने के साथ एंट्री गेट्स की तस्वीरें खींच आईएसआई एजेंट अदनान से शेयर कीं। यह जांच भी हो सकती है कि एयरबेस में मोबाइल या गैजेट ले जाना मना है तो अंदरुनी तस्वीरें कैसे खींची गईं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर खंगाल कुछ डायरियों व पेपरों के अलावा बंद पड़े दो मोबाइल फोन बरामद किए। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के लिंक खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स व खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से हो सकते हैं। यह जानने को उनके मोबाइल व सोशल साइट पर बने अकाउंट्स की जांच होगी।

तीनों आरोपी एक दिन में 12-13 बार वाह्ट्सएप काॅल पर एक-दूसरे से बात कर डेटा डिलीट कर देते थे। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों बाॅर्डर एरिया में ड्रोन की मदद से हथियार मंगाए गए थे, आरोपियों का लिंक उस मामले से भी हो सकता है। हथियारों से संबंधित कुछ मैसेज भी उनके मोबाइल फोन से मिले हैं, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि वो किन हथियारों की बात की गई है, एयरबेस के या फिर बार्डर पर आए हथियारों की। इसके लिए चंडीगढ़ की विशेष टीम की भी मदद ली जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ISI spies linked to 5 terrorists caught in Delhi to be investigated

https://ift.tt/3nZn9m1
January 01, 2021 at 04:44AM

No comments:

Post a Comment