Amazon

Friday, January 1, 2021

20 मिनट में पहुंचेंगे वेरका चौक से लाडोवाल टोल प्लाजा,फरवरी में चालू होगा, फिरोजपुर जालंधर से आने-जाने वाला ट्रैफिक शहर से नहीं गुजरेगा

लुधियाना सिटी के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लाडोवाल बाईपास इसी साल फरवरी में चालू हो जाएगा। 390 करोड़ की लागत वाले 17 किमी लंबे इस हाईवे के बनने के बाद फिरोजपुर और जालंधर से आने-जाने वाले ट्रैफिक को सिटी से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। अभी वेरका चौक से लाडोवाल टोल प्लाजा तक पहुंचने में लगभग 50 मिनट लगते हैं लेकिन बाईपास बनने के बाद मात्र 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। वहीं दूसरे जिलों के ट्रैफिक के कारण शहर में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। अभी लाडोवाल बाईपास पर लाडोवाल फ्लाईओवर और सिधवां कनाल पर बन रहे पुल का काम जारी है लेकिन रोड कनेक्टिविटी के चलते हाईवे पर फिरोजपुर और जालंधर की ओर से आने वाला ट्रैफिक चलने लगा है। इस बाईपास के आसपास मेगा फूड पार्क और एनडीआरएफ की यूनिट्स हैं। इसके अलावा जैनपुर स्पोर्ट्स पार्क भी बनने जा रहा है। कुल मिलाकर लाडोवाल बाईपास के चालू होने के बाद हर वर्ग को फायदा मिलेगा।

अभी शहर से होकर लाडोवाल टोल प्लाजा तक पहुंचने में लगते हैं 50 मिनट

पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन ने लाडोवाल में करीब 100 एकड़ की साइट पर मेगा फूड पार्क बनाया है। इस पर 117.61 करोड़़ की लागत आई है। मेगा फूड पार्क के साथ लाडोवाल बाईपास बनने से यहां पर कारोबाियों की बड़ी आसानी से पहुंच रहेगी। बाईपास से फिरोजपुर, अमृतसर-जम्मू और दिल्ली साइड के लिए कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।

हंबड़ा रोड पर 32 एकड़ में 80 करोड़ की लागत से पंजाब का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस स्पोर्ट्स पार्क बनेगा। जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, प्रेक्टिस हॉकी ग्राउंड, लॉन टेनिस, स्विमिंग पुल, तीरअंदाजी ग्राउंड, 50 मीटर इंडोर शूटिंग रेज, वालीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस कोर्ट, साइकिलिंग के साथ पैदल चलने के लिए ट्रैक भी होगा।

लाडोवाल बाईपास टोल प्लाजा के पास पीएयू सीड फार्म से पहले लाडोवाल-रोपड़ हाईवे से जुड़ेगा। 2600करोड़ की लागत वाला लाडोवाल-रोपड़ हाईवे बनने के बाद धनांसू में बनने वाली सबसे बड़ी साइकिल वैली को लाभ मिलेगा। लाडोवाल-रोपड़ हाईवे को चंडीगढ़ राेड़ और दिल्ली रोड से भी कनेक्ट किया जाना है। इसकी कुल लंबाई 128 किलोमीटर है।

एनडीआरएफ कैंप: बाढ़-भूकंप जैसी कुदरती आपदा में राहत कार्य करने वाली नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) का पंजाब कैंपस लुधियाना में बनकर तैयार है और तीन राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का ये हेडक्वार्टर बनने जा रहा है। 7 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राम लाल ने बताया कि लाडोवाल बाईपास बनने से एनडीआरएफ की टीमों को मूवमेंट करने में अासानी होगी। इस हाईवे से कनेक्टिविटी के लिए एनएचएआई की तरफ से स्पैशल तौर पर 500 मीटर अप्रोच सर्विस रोड एनडीआरएफ कैंप से दी जा रही है। इसका सर्वे पूरा होने के बाद एनएचएआई अब काम भी शुरू करने जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ladowal toll plaza from Verka Chowk to arrive in 20 minutes, will be operational in February, traffic going from Ferozepur Jalandhar will not pass through the city

https://ift.tt/34ZvQ8s
January 01, 2021 at 04:41AM

No comments:

Post a Comment