Amazon

Sunday, January 3, 2021

रात साढ़े 12 बजे तक रुक-रुककर होती रही बूंदाबांदी, अगले 2-3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा

नए साल के दूसरे दिन, शनिवार सुबह की शुरुआत घनी धुंध से हुई। विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर रही। सुबह 11 बजे के आसपास एकबारगी हल्की धूप निकली मगर घंटेभर बाद ही बादलों ने सूरज को अपनी ओट ले लिया।

एक-दो बार बादलों के बीच सूरज टिमटिमाते दीये की मानिंद नजर आया। शाम 6 बजे हल्की बूंदाबांदी होने लगी जो लगभग आधे घंटे चली। इससे हफ्तेभर से छाई धुंध छंटनी शुरू हो गई और मौसम साफ हो गया। शनिवार को अिधकतम तापमान शुक्रवार के 12.6 डिग्री के मुकाबले 1.6 डिग्री बढ़कर 14.2 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रहा। दिनभर में 2.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। रात 11.30 बजे के आसपास दोबारा हल्की बरसात होने लगी जो लगभग एक घंटे चली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। बीच-बीच में बरसात हो सकती है। 7 जनवरी से धूप खिलेगी और तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी।

10 साल बाद जनवरी की शुरुआत बढ़े हुए पारे के साथ
बीते दस बरसों की बात करें तो 2011 से जनवरी महीने का पहला दिन हमेशा दिसंबर से ठंडा रहा है, लेकिन इस साल मौसम थोड़ा अलग है। इस साल जनवरी के पहले दिन का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा जबकि पिछले दस बरसों में कभी जनवरी के पहले दिन का तापमान 1.4 डिग्री से ऊपर नहीं रहा। जनवरी 2012 में तो पहले दिन का तापमान मानइस 2 डिग्री था। हालांकि इस साल भी आगे न्यूनतम तापमान गिरेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीएनडीयू के सामने जीटी रोड पर रात 10:30 बजे का नजारा।

https://ift.tt/388qjyd
January 03, 2021 at 04:38AM

No comments:

Post a Comment