Amazon

Sunday, January 3, 2021

नए साल के दूसरे दिन कोरोना से 2 की मौत; 17 नए मरीज आए, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 7 नए मरीज

नए साल के दूसरे दिन कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 नए केस रिपोर्ट हुए। नए साल के पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन अस्पतालों में 12 मरीजों की संख्या बढ़ गई। शुक्रवार को वेंटिलेटर पर सिर्फ 1 मरीज था, मगर शनिवार को उनकी संख्या बढ़कर 3 हो गई।

नए साल के पहले दिन, शुक्रवार को 18 केस आए थे और 42 ठीक हुए। इस दौरान 1 की मौत हो गई थी और एक्टिव केस 369 थे। शनिवार को 17 नए केस आए तो 38 मरीज ठीक हुए। दो मरीजों ने दम तोड़ दिया और एक्टिव केस 346 रहे। अस्पतालों में दाखिल मरीजों की बात करें तो शुक्रवार को 33 लोग अस्पतालों में भर्ती थे।

इनमें से 4 मरीज सामान्य थे जबकि 12 ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 13 आईसीयू और 1 वेंटिलेटर पर था। शनिवार को अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। इनमें से 5 मरीज सामान्य हैं तो 19 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। आईसीयू में 13 और वेंटिलेटर पर 3 मरीज रहे। कोरोना से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। शनिवार को जो 17 नए केस आए, उनमें 9 कम्युनिटी व 8 संपर्क वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 killed by corona on second day of New Year; 17 new patients arrived, 7 new patients on oxygen support

https://ift.tt/3nfiJGE
January 03, 2021 at 04:38AM

No comments:

Post a Comment