Amazon

Sunday, January 3, 2021

मूर्ति विसर्जन हादसे की पुलिस जांच में 17 पर कोविड गाइडलाइंस तोड़ने का केस दर्ज

बीते एक सितंबर को दरिया सतलुज में भगवान श्री गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे के संबंध में मिली शिकायत पर की गई जांच के बाद थाना राहों पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ आईपीसी व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगा के मोहल्ला कपूरा के रहने वाले रमेश कुमार ने मामले के संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। दरिया सतलुज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में उनके बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। तब पुलिस ने 174 की कार्रवाई की थी और मामले को लेकर मिली शिकायत के आधार पर जांच की थी।

जांच रिपोर्ट में पुलिस ने पाया कि सेवा सोसायटी बंगा द्वारा 1 सितंबर को मूर्ति विसर्जन दरिया सतलुज में किया गया। सोसायटी सदस्य जब मूर्ति विसर्जित करके दरिया से बाहर निकल रहे थे तब शोर मच गया कि एक युवक दरिया में डूब गया है। इस दौरान सोसायटी सदस्यों ने युवक नमन को पानी में तलाशने की कोशिश की मगर वह कहीं नहीं मिला।

इस दौरान गोताखोरों ने नमन का शव पानी से बाहर निकाला। मृतक युवक नमन के पिता रमेश कुमार द्वारा दिए गए बयानों पर 174 की कार्रवाई की गई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक दो युवकों का पैर फिसल गया था, उनमें से एक युवक को पानी में से बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने कुछ नए तथ्यों की बात कहते हुए इस मामले में साजिश की बात कहते हुए पुलिस को फिर से शिकायत दी।

पिता का आरोप था कि उनके बेटे को गणेश मूर्ति विसर्जन में जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा था। इस सब की जांच होनी चाहिए। पुलिस के अनुसार जांच में उनके बेटे नमन को सोसायटी द्वारा साजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। जबकि सोसायटी द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान डीएम द्वारा कोरोना महामारी संबंधी बचाव के लिए जारी हिदायतों का पालन न करने की बात सामने आई है। जिसके चलते पुलिस ने कुल 17 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, 3 एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले में इन लोगों को किया गया नामजद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से उक्त मामले में बंगा के चबूतरा मोहल्ला के दिनेश आनंद, सुरिंदर मोहन राजा, सोनू, आजाद चौक के विवेक, संचाली बाजार के गुंजन, दीपक कुमार दीपी, गौरव सूदन निशू, कृष्ण कुमार, दीपक कपूरा मोहल्ला के रवि कांत सूदन, बिमल कुमार सूदन, गगन, साहिल बग्गा, संजीव, मुसंदा पट्‌टी के रहने वाले मोना, बंगा के पंडित रमाकांत शास्त्री व पंडित रवि कांत शास्त्री और 1 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2X1fjwq
January 03, 2021 at 05:16AM

No comments:

Post a Comment