Amazon

Sunday, January 3, 2021

हेल्थ कैप्स फैक्ट्री व पुलिस प्रशासन के खिलाफ सीटू का धरना जारी

हेल्थ कैप्स फैक्ट्री मैनेजमेंट की नीतियों व पुलिस प्रशासन की धक्केशाही के विरोध में हेल्थ कैप्स वर्कर यूनियन सीटू की ओर से शनिवार को भी फतेहपुर में रोष प्रदर्शन जारी रहा। बता दें कि कुछ दिन पहले यूनियन ने मांगों को लेकर फैक्ट्री गेट के समक्ष बैठक करनी थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिसके विरोध में यूनियन की ओर से सड़क पर ही धरना लगाकर इसका विरोध जताया जा रहा है।

धरने को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेशाध्यक्ष महां सिंह रौड़ी ने कहा कि पुलिस द्वारा वर्करों के साथ धक्केशाही की जा रही है। आसरों पुलिस द्वारा किरती नेताओं के घरों पर की जा रही छापेमारी निंदनीय है और जिला पुलिस अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। पुलिस धक्केशाही के साथ माहौल को खराब कर रही है, जिसे रोकना जरूरी है। इस दौरान कंडी संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव करन सिंह राणा ने कहा कि हेल्थ कैप्स के प्रबंधकों ने मजदूरों को गैर कानूनी ढंग से निकाला है। यह गेटबंदी गैर कानूनी है, जबकि प्रबंधकों ने मजदूरों को काम पर वापस लेने के लिए लिखित समझौता भी किया हुआ है।

उन्होंने मांग की कि इस समझौते पर तुरंत अमल करते हुए श्रम कानूनों को लागू किया जाए। इस मौके पर जगदीश राम भूरा व जसविंदर सिंह ने कहा कि जब तक प्रबंधकों द्वारा लिखित समझौते पर अमल नहीं होगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर सुभाष चंद, परमजीत नंगल, सतपाल बनां, स्वर्ण सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Situ picket continues against health caps factory and police administration

https://ift.tt/3rVHlI3
January 03, 2021 at 05:15AM

No comments:

Post a Comment