Amazon

Sunday, January 3, 2021

फरीदकोट जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोविड-19 के जिला मीडिया प्रभारी डाॅ. प्रभदीप सिंह चावला द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला फरीदकोट में आई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके चलते कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3871 हो गई है।

आज 11 व्यक्तियों के कोरोना मुक्त होने के बाद जिले में कुल तंदुरुस्त मामलों की संख्या 3736 हो गई है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या आज भी 61 है। जिले में अब तक 74 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है। जिले में से अब तक जांच के लिए 56877 सैंपल लैब भेजे गए हैं जिनमें से 51047 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 347 रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है। आज विभाग की टीमों ने 172 व्यक्तियों के सैंपल एकत्रित कर जांच को भेजे हैं।

मोगा में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया, एक्टिव 26
शनिवार को मोगा जिले में कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया, जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या 2749 ही है और ठीक होने वालों की संख्या भी 2627 होने के चलते एक्टिव मामले भी 26 ही हैं। शनिवार को कोरोना के 157 नए सैंपल लेकर सेहत विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं। सिवल सर्जन डाॅ. अमरप्रीत कौर बाजवा ने कहा कि शनिवार तक सेहत विभाग द्वारा कुल 90394 कोरोना सैंपल एकत्रित किए हैं, जिनमें से 61507 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 126 की रिपोर्ट का इंतजार है, वीरवार को 157 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 corona positives found in Faridkot district

https://ift.tt/3o8zBzP
January 03, 2021 at 05:11AM

No comments:

Post a Comment