Amazon

Sunday, January 3, 2021

काेराेना टीका लगवाने को डिजिटल प्लेटफार्म पर कराना हाेगा पंजीकरण, लेनी होगी 2 टीकों की डोज : डाॅ. संजय कपूर

सिविल सर्जन फरीदकोट डाॅ. संजय कपूर ने पदभार संभालने के बाद बताया कि कोरोना वायरस का कहर कम हुआ जरूर है परन्तु मुकम्मल खत्म नहीं हुआ, इसलिए लापरवाही न करते हुए अभी भी हिदायतों का पालन करें।

अब कोरोना वैक्सीन जल्द आने की संभावना के चलते जिले के डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण के लिए कमेटियों का गठन, स्टाफ का प्रशिक्षण, टीकाकरण सेंटरों की स्थापना और लाभार्थियों के पंजीकरण की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी हैं। कोविड- 19 की वैक्सीन पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और 50 साल से अधिक उम्र वर्ग के व्यक्तियों, किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को व सबसे बाद बाकी की आबादी के लिए उपलब्ध होगा।

इस व्यवस्था के तहत पहले डिजिटल प्लेटफार्म पर टीका लगवाने के इच्छुक लाभार्थियों का पंजीकरण करेगा। मौके पर पंजीकरण का कोई प्रबंध नहीं होगा। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, मनरेगा कार्ड आदि का प्रयोग कर सकता है। प्रत्येक लाभार्थी को 2 टीकों की डोज लेनी होगी और दूसरी डोज लेने से 2 सप्ताह के बाद शरीर में एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर पैदा होगा।

कोरोना की वैक्सीनेशन बिल्कुल निश्शुल्क होगी
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना की वैक्सिनेशन बिल्कुल नि:शुल्क होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ दिनों में कोरोना टीके की सप्लाई चालू हो जाएगी। उन्होंने इस संबंध में फैल रही झूठी अफवाहों, झूठ प्रचार, गलत धारणाओं से जागृत रहने व जब तक कोविड-19 की वैक्सीन और टीकाकरण नहीं होता तब तक सावधानी रखने की हिदायत दी। किसी अन्य जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट, विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट व स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2X1fjwq
January 03, 2021 at 05:10AM

No comments:

Post a Comment