Amazon

Tuesday, January 5, 2021

कोयला कंपनी को पैसे चुकाने के लिए लगाया सरचार्ज खत्म, प्रति यूनिट 29 पैसे होगी बचत

सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को कानूनी केस के बाद लगाया गया सरचार्ज चालू जनवरी माह से हटा दिया है। जो नए सर्किल के बिल आएंगे, उसमें लगभग 29 पैसे प्रति यूनिट का सरचार्ज हट जाएगा। फिलहाल जो बिल लोगों के घरों में पहुंचे हैं, उनपर यह सरचार्ज लगाया गया है। दरअसल, पावरकॉम सुप्रीम कोर्ट में प्राइवेट थर्मल प्लांट के साथ कानूनी लड़ाई हार गया था।

प्लांट के मालिकों ने इस्तेमाल किए जा रहे कोयले की धुलाई की कीमत पावरकॉम को देने के लिए कहा था। वर्ष 2019 में 7 अगस्त को सिविल स्टेशन नंबर 1766/1767 (2018) का फैसला पावरकॉम के खिलाफ आया था। इसके बाद प्राइवेट कंपनी को कोयले की धुलाई के लिए 1000 करोड़ से ज्यादा दिए जाने थे। पावरकॉम ने यह पैसा उपभोक्ताओं से जुटाने के लिए विशेष सरचार्ज लागू कर दिया था। यह सरचार्ज करीब 29 पैसे प्रति यूनिट पढ़ रहा था। अब 1 जनवरी से हटा लिया गया है।

8 से 10% बढ़ोतरी का प्रस्ताव पहले ही भेज चुका है पावरकॉम

पंजाब के बिजली नियामक आयोग को पावरकाॅम पहले ही अपनी सालाना रेवेन्यू रिपोर्ट जमा करवा दी है। इसमें उसने 8 से 10 फीसदी बिजली टैरिफ बढ़ाने की जरूरत बताई है। हालांकि पंजाब सरकार का आखरी साल होने के चलते चुनावी माहौल से पहले रेट में बढ़ोतरी की मंजूरी मिलनी मुश्किल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3s1oAmz
January 05, 2021 at 04:41AM

No comments:

Post a Comment