Amazon

Saturday, January 2, 2021

अब हमारा पीजीआई 400 बेड का बनेगा, 2000 करोड़ रुपए होंगे खर्च, 18 माह में मिलेगी सौगात

कपिल सेठी, नए साल के पहले दिन फिरोजपुर वासियों को एक नया तोहफा मिल गया। वर्षों से फाइलों में हिचकोला खा रहा पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण का शुक्रवार को शहरी विधायक परमिंद्र सिंह पिंकी ने नींव पत्थर रखा व फिरोजपुर वासियों को 18 महीनों में इसे तैयार कर सौंपने का वायदा किया।

पहले 100 बेडों का बनने वाला पीजीआई सेंटर अब 400 बेड का होगा तो वहीं बॉर्डर एरिया के जिला फिरोजपुर ही नहीं मालवा के 25 से 45 हजार लोगों को डायरेक्ट व इन डायरेक्ट तौर पर रोजगार मिलेगा। पीजीआई सेंटर के निर्माण का नींव पत्थर रखने से जिलावासियों में खुशी की लहर है तो वहीं व्यापार की दृष्टि से भी यह बहुत अहम होगा।

पीजीआई के निर्माण से जहां आमजन को बहुत ही कम खर्च में इलाज की सुविधा मिलेगी तो वहीं आसपास के क्षेत्रों में व्यापार भी मजबूत होगा जिससे जिले के विकास को तेजी मिलेगी। नए साल के पहले दिन व अपने जन्मदिन के अवसर पर शहरी विधायक परमिंद्र सिंह पिंकी ने फिरोजपुर मोगा रोड पर तय की गई जगह पर पीजीआई के निर्माण का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल, एसएसपी भूपिंद्र सिंह, सीनीयर कांग्रेस नेता बिट्‌टू सांघा, धर्मजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे।

विधायक ने नींव पत्थर रखने से पहले पंडित जी के साथ मंत्रोच्चारण किया व उसके बाद सिख धर्म के रीति रिवाज के अनुसार अरदास कर वाहेगुरु के समक्ष पीजीआई निर्माण को बिना किसी बाधा पूर्ण होने की कामना की। इसके बाद विधायक पिंकी ने नींव में पहली ईंट रखी व इसके बाद अधिकारियों ने ईंट लगाकर पीजीआई के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया।

27.5 एकड़ में तैयार होगा सेंटर, लोगों को 5 रुपए में मिलेगा इलाज

ओपीडी के लिए तलाशी जा रही है जमीन

पीजीआई सेंटर के निर्माण से पहले ही यहां ओपीडी सेवा शुरू करने को लेकर भी विचार किया जा रहा है। जिले में पीजीआई सेंटर की ओपीडी शुरू करने को लेकर किसी भवन की तालाश शुरू कर दी गई है जहां पीजीआई के भवन का निर्माण कार्य पूरा होने तक ओपीडी सेवा चलाई जा सके।

वहीं इस बारे में विधायक परमिंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय तक चली जद्दोजहद के बाद आज उन्हें पीजीआई सेंटर के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।

उन्होंने कहा कि 27.5 एकड़ में बनने वाला पीजीआई सेंटर अब 400 बैड का होगा व इस पर 2000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इससे जहां आमजन को 5 रुपए में इलाज मिलेगा तो वहीं जिले ही नहीं मालवा के 25 से 45 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

वहीं उन्होंने कहा कि जहां पर सेंटर के निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया है वहां पास में ही जामनी साहिब गुरूद्वारा हैं जहां दूर दराज से आने वाले लोगों के रूकने के लिए सरां है तो वहीं लंगर पानी की भी व्यवस्था है जिससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

पीजीआई सेंटर बनने से 25 से 45 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बीते लंबे समय से अटके पीजीआई सेंटर की तमाम प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पहले पीजीआई सेंटर 500 करोड़ रुपए की लागत से 100 बेड का तैयार होना था अब यह 2000 करोड़ रुपए की लागत से 400 बैड का तैयार होगा। सेंटर में कॉलेज बनने से मेडिकल लाइन के विभिन्न कोर्स शुरू होंगे।

वहीं हिंद-पाक सीमा पर बसे जिला फिरोजपुर का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। अब 400 बेड के बन रहे पीजीआई सेंटर का निर्माण 27.5 एकड़ में होगा। बीते 8 वर्षों से पीजीआई सेंटर के निर्माण को लेकर कशमकश जारी थी। कभी जमीन कम होने को लेकर सेंटर लटकता रहा तो कभी राजनीतिक पार्टियों के आपसी कलह के चलते सेंटर के निर्माण में रोड़ा अटकता रहा।

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

पीजीआई सेंटर के शुरू होने से जिले में व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल मोगा रोड़ पर ब्लकि पूरे शहर में जमीनों के रेटों में बढ़ौतरी होगी तो वहीं आसपास के संस्थानों का व्यापार बढ़ेगा। इसके अलावा शहर व छावनी एरिया के होटल,रेस्टोरेंट के अलावा रोड़वेज व रेलवे को भी इससे अच्छा खासा बढ़ावा मिलेगा।

पूरे मालवा को मिलेगा फायदा

पीजीआई सेंटर के शुरू होने से फिरोजपुर जिले ही नहीं ब्लकि मालवा के 25 हजार से 45 हजार लोगों को डायरेक्ट तौर पर व इनडाॅयरेक्ट तौर पर रोजगार मिलेगा। सेंटर में सफाई कर्मी से लेकर डाॅक्टर व अधिकारी स्तर की भर्तियां की जाएंगी जिसमें डाॅयरेक्ट तौर व इनडाॅयरेक्ट तौर पर भर्तियां होंगी।

चार दीवारी का काम शुरू, 2022 में तैयार होने की संभावना

शुक्रवार को फिरोजपुर मोगा रोड पर शुरू हुए पीजीआई सेंटर का निर्माण 18 माह में कंप्लीट हो जाएगा। पहले चरण में पहले चरण में बाउंडरी वाल का निर्माण हो रहा है जिस पर 4.5 करोड रुपये खर्च होंगे तो पूरे प्रोजेक्ट पर 2000 करोड़ रुपये खर्च होंगे । जनवरी में पीजीआई सेंटर का निर्माण शुरू हुआ तो वर्ष 2022 में जुलाई माह में इसके पूरा होने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीजीआई के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखते विधायक परमिंद्र सिंह पिंकी, डीसी गुरपाल सिंह चाहल व एसएसपी भूपिंद्र सिंह।

https://ift.tt/3n42v2Y
January 02, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment