Amazon

Saturday, January 2, 2021

बस स्टैंड का नाम शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखने संबंधी दिया मांगपत्र

फाजिल्का के नए बन रहे बस स्टैंड का नाम शहीद उधम सिंह के नाम पर रखने संबंधी शुक्रवार को नए साल के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सर्व कंबोज समाज, कंबोज महासभा व संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह और विधायक दविंदर सिंह घुबाया को एक मांगपत्र दिया।

बलकार चंद जोसन ने बताया कि 13 अप्रैल को अंग्रेजी हुकूमत ने जलियांवाला बाग में सैकड़ों निहत्थे लोगों को मौत के घाट उतार दिया और जिसका बदला शहीद उधम सिंह ने लंदन में अंग्रेजी हुकूमत से सैकड़ाें लोगों की मौत का बदला लिया। उन्होंने डीसी और विधायक से मांग की है कि फाजिल्का बस स्टैंड का नाम शहीद ऊधम सिंह रखा जाए।

स्कूलों व कॉलेजों में शहीदों का विषय भी लागू करने की मांग
इस मौके पर कामरेड शक्ति ने डीसी अरविंद पाल सिंह संधू को कहा कि जिले में जितने भी सरकारी संस्थान हैं उनका नाम शहीद, क्रांतिकारी और गुरुओं के नाम पर रखा जाए और स्कूलों व कॉलेजों में शहीदों का एक विषय भी लागू किया जाए, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को शहीदों संबंधी जानकारी हो। इस मौके पर विधायक और डिप्टी कमिश्नर ने आए हुए नेताओं को विश्वास दिलाया कि जिस दिन बस स्टैंड तैयार हो जाएगा इसका नाम शहीद उधम सिंह के नाम पर ही रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand for the name of the bus stand in the name of Shahid Udham Singh

https://ift.tt/38486Sl
January 02, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment