Amazon

Saturday, January 2, 2021

41 करोड़ के टेंडर में खामियां हुईं तो उसे मंजूर करने को बाध्य नहीं, दोबारा कराया जाएगा टेंडर

वरियाणा डंप पर जमा 7.50 लाख मीट्रिक टन कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए लाए जा रहे 41 करोड़ की लागत वाले बायो माइनिंग प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस पार्षद जगदीश समराय द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर शुक्रवार को मेयर ने डंप का दौरा किया। मेयर जगदीश राजा ने निगम के हेल्थ एडहॉक कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर और समूह मेंबरों के साथ डंप पर ही प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर प्रोजेक्ट में कोई खामियां है, तो भले ही 4 कंपनी ने टेंडर में भागीदारी की है, लेकिन निगम उसे स्वीकार करने को बाध्य नहीं है।

मेयर ने कहा कि पार्षद समराय इसे महंगा बता रहे हैं। उनसे कहा है कि अगर कम रेट पर कोई काम करने को तैयार है, तो उसका प्रपोजल लाएं। टेंडर में शामिल कंपनी से इसको लेकर नेगोशिएशन कर सकते हैं, अन्यथा कम रेट के लिए दोबारा भी टेंडर करा सकते हैं, लेकिन पहले फैक्ट लेकर आना होगा। दूसरी ओर कमेटी ने डंप पर आपातकाल और बरसात के समय में कूड़ा डंप करने के लिए बनाए जा रहे नए प्लेटफार्म और उसकी रोड के काम का भी निरीक्षण किया, जिस पर सभी ने संतुष्टि जताई। इस मौके पार्षद जगदीश समराय, अवतार सिंह, शमशेर सिंह खैहरा, सुच्चा सिंह, लखबीर सिंह बाजवा, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If there is a flaw in the tender of 41 crores, then it is not compelled to accept it, the tender will be made again

https://ift.tt/3n6Ur1t
January 02, 2021 at 04:40AM

No comments:

Post a Comment