Amazon

Saturday, January 2, 2021

एनएचएआई ने जालंधर-अमृतसर हाईवे मरम्मत के लिए उखाड़ा, 7 दिन से काम बंद, हादसों में 2 लोग गंवा चुके जान

नेशनल हाईवे की सर्फेसिंग-ओवरलेयर का काम सीगल कंपनी की तरफ से किया जा रहा है। 116 किलोमीटर लंबे हाईवे में की जा रही सर्फेसिंग का काम विधिपुर से शुरू किया गया है। नई लेयर बिछाने के लिए उखाड़ी गई रोड वाहन चालकों के लिए जान लेवा साबित हो रही है। हर रोज 4 से 5 एक्सीडेंट हो रहे हैं। एक महीने में दो लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं। हाईवे पर उखाड़ी गई लेयर इतनी खतरनाक है कि चाहे

टूव्हीलर हो या फिर फोर व्हीलर जब एक दम ब्रेक लगाते हैं तो फिसल जाते हैं और एक दूसरे से टकरा जाते हैं, जिससे वाहनों का नुकसान तो होता ही है साथ में लोग भी घायल हो जाते हैं। विधिपुर से लेकर परागपुर तक 22 किलोमीटर के दायरे में अभी केवल 10 किलोमीटर हाईवे पर लेयर बिछाई गई है बाकी काम बीच में ही रोक दिया गया है।

एकदम ब्रेक लगाने से वाहन फिसल रहे, पहले साथ में ही की जा रही थी सर्फेसिंग, अब काम धीमा

सीगल कंपनी को जब पहले काम का ठेका मिला तो बड़ी तेजी से हाईवे पर सर्फेसिंग का काम शुरू किया गया, लेकिन अब रोड उखाड़ कर बीच में ही छोड़ी जा रही है। 12 किलोमीटर लंबे हाईवे के काफी हिस्से में रोड को उखाड़ा गया है। जहां से रोड को उखाड़ा गया है। वहां सबसे अधिक खतरा है और हादसे हो रहे हैं। इंडियन ऑयल सुच्ची पिंड के सामने बुधवार रात को महिला अपने पति के साथ जा रही थी। मोटर साइकल का बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पति जसवंत सिंह निवासी भोगपुर गांव घुग्गा ने बताया कि वे अपनी पत्नी संदीप कौर व 10 साल के बेटे हरमन के साथ वापस जा रहे थे। रोड की हालत ने उनकी बीवी की जान ले ली।

20 दिन पहले पेंटर की भी हो चुकी है मौत... कंपनी द्वारा उखाड़ी गई रोड के कारण 20 दिन पहले पेंटर की भी मौत हो चुकी है। नेशनल हाईवे इस बात को लेकर चुप्पी साधे हुए है। काम के दौरान न तो कोई बैरिकेडिंग की गई और न ही कोई साइन बोर्ड लगाए गए हैं कि आगे काम चल रहा है। लोग तेजी से जब उखाड़ी गई रोड पर पहुंचते हैं तो हादसा ग्रस्त हो जाते हैं। अगर जल्द ही रोड तैयार न की गई तो आने वाले दिनो में और भी मौतें हो सकती हैं।

पाजी सवेर तो लै के शाम तक एक्सीडेंट हुंदे रैहंदे ने

चौगिट्‌टी फ्लाईओवर के पास चाय की दुकान वाले विशाल ने बताया कि पाजी सवेर तो लै के शाम तक एक्सीडेंट हुंदे रैहंदे ने। रोड की खस्ता हालत ने बीते दिन एक महिला की जान ली है और कुछ हफ्ते पहले एक युवक की। गाड़ियां एक दम से ब्रेक लगाती हैं तो पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकरा जाते हैं। कसूर हाईवे अथॉरिटी का और नुकसान लोगों का हो रहा है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस बात को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है रोड टूटी हुई को। कब बनेगी। अभी कुछ नहीं पता।
​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NHAI uprooted Jalandhar-Amritsar highway for repair, work stopped for 7 days, 2 people lost their lives in accidents

https://ift.tt/3pMCNBT
January 02, 2021 at 04:37AM

No comments:

Post a Comment