Amazon

Monday, January 4, 2021

भाकियू (उगराहां) का ट्रैक्टर मार्च शाहजहांपुर पहुंचा इसमें मुक्तसर के 58 ट्रैक्टरों का काफिला शामिल

भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) की ओर से निकाला जा रहा ट्रैक्टर मार्च आज बारिश में भी चलता हुआ अपनी मंजिल शाहजहांपुर बॉर्डर पर देर शाम पहुंच गया। हालांकि रविवार को सुबह से ही बारिश होती रही, परंतु यह बारिश भी किसानों के जोश को ठंडा नहीं कर पाई। इस ट्रैक्टर मार्च में सबसे बड़ा योगदान मालवा के किसानों का रहा। जिनमें मुक्तसर जिले से ही 58 गांवों के किसानों ने टिकरी बॉर्डर से लेकर ट्रैक्टर मार्च

में भाग लिया। जिले के प्रत्येक ट्रैक्टर पर तीन किसान मौजूद थे। भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के महासचिव गुरभगत सिंह भलाईआना ने बताया कि इस ट्रैक्टर मार्च में जिले के करीब 58 ट्रैक्टर शामिल हैं और बाकी ट्रैक्टर पीछे जाम में फंस गए। इस आंदोलन में जिले से रोटेशन वाइज किसान शामिल हो रहे हैं। जैसे 10 किसान आए तो 10 किसान घर चले गए।

मुक्तसर जिले के अतिरिक्त फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, बरनाला, बठिंडा, मानसा जिले के किसानों के अतिरिक्त हरियाणा व राजस्थान के किसान भी इस ट्रैक्टर मार्च में बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इस मार्च में 1 हजार से अधिक ट्रैक्टर व 3 हजार से ज्यादा किसान शामिल थे।

25 किमी लंबे ट्रैक्टर मार्च में मालवा के सभी जिलों के किसान हुए शामिल

ट्रैक्टर मार्च में शामिल तीन हजार किसानों का शाहजहां बॉर्डर पहुंचने पर वहां के किसानों ने स्वागत किया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जोगिन्द्र यादव, केरला के किसान नेता कृष्ण प्रकाश, हरियाणा के किसान नेता दीपक कुमार व अमरा राम ने तेज बारिश व भारी ठंड में किसानों की ओर से केन्द्र सरकार के खिलाफ निकाले गए इस ट्रैक्टर मार्च की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान हरियाणा व राजस्थान के किसानों व आम लोगों से मिले समर्थन से किसानों के हौंसले को ओर बुलंद कर दिया गया।

इधर.. किसान आंदोलन में 900 ली. दूध भेजा

मल्लांवाला लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन में संघर्ष कर रहे किसानों के लिए भारतीय किसान यूनियन के उप प्रधान मलकीत सिंह द्वारा 900 लीटर दूध दिल्ली भेजा गया है। यह किसान समय-समय पर किसान संघर्ष में जिस चीज की जरूरत होती है भेजते रहते हैं। किसानों ने कहा यह अदोलन 39 वें दिन में पहुंच चुका है वहां पर बैठे हुए किसानों को किसी भी चीज की कमी नहीं आने देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The tractor of Bhakiyu (Ugrahan) reached Shahjahanpur in March. It included a convoy of 58 tractors from Muktsar.

https://ift.tt/2X3B26Z
January 04, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment