Amazon

Saturday, January 2, 2021

पेटीएम की केवाईसी पेंडिंग है, एप डाउनलोड करो, बाद में खाते से उड़ा लिए 72,900 रुपए

साइबर ठगों ने पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी के अलग-अलग तरीके तलाश कर लिए हैं। डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ठगी करने के बाद अब ठगों ने पेटीएम केवाईसी को ठगी का जरिया बना लिया है। धोखाधड़ी करने वाले पेटीएम की केवाईसी करने के नाम पर पेटीएम ग्राहक को कॉल करके उनका अकाउंट तक खाली कर लेते हैं।

फाजिल्का में नई आबादी में रहने वाली एक महिला के पास कथित रूप से पेटीएम से फेक कॉल आई। इसके बाद महिला के बैंक खाते में से 72900 रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने धारा 420, 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है।

आरोपियों के खिलाफ 420, 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज
ये है मामला:
सीआई स्टाफ के इंचार्ज इंसपेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि उनको रेणु बाला वासी मकान नंबर 917, गली नंबर 1 नई आबादी इस्लामाबाद ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह प्राइवेट जॉब करती है। 25 मई सोमवार को अपनी ड्यूटी पर मौजूद थी तो उसे मोबाइल नंबर 63549-58282 से एक व्यक्ति की काॅल आई कि उसके पेटीएम की केवाईसी पेंडिंग है, इसलिए उसको उसके मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन सर्विस दी जा रही है, जिसके लिए उसे अपने मोबाइल पर टीम वीवर क्विक स्पोर्ट एप डाउनलोड करनी होगी।

अपने जॉब में व्यस्त होने के चलते उसने यह एप डाउनलोड की और अपनी आईडी उनको दे दी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल वर्मा और आईडी पीए021002 बताई और उसने अपना एक पर्सनल मोबाइल नंबर 8944006346 दिया और कहा कि उक्त नंबर उसके आफिस का है और यह पर्सनल है। इसके बाद उसने जानकारी देने के बाद अपना मोबाइल पर्स में डाल लिया और अपने काम में व्यस्त हो गई। जब वह अपनी ड्यूटी से फ्री होकर अपने घर वापस आई ताे उसने अपना मोबाइल चेक किया तो उसे 7.45 बजे एक मैसेज आया हुआ था। मैसेज आने लगे और उसके कैनरा बैंक के खाते से लगभग 72900 रुपए कट गए।

जिसके बाद पीड़ित ने अपनी शिकायत साइबर सेल को दी जिसके बाद साइबर सेल की रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल नंबर 63549-58282 संजीत हंसदा वासी संतन उमरगाव वलसाद और गुजरात और 8944006346 मोबाइल नंबर साजीबुल इसलाम वासी मामूदपुर उतरपारा तहसील जुगीदा, मुरशिदाबाद पश्चिम बंगाल का निकला।

फ्रॉड के ये तरीके अपनाते हैं आरोपी
फर्जी लिंक

साइबर अपराधी पेटीएम अकाउंट का फर्जी लिंक बनाकर पेटीएम धारक को एक टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं। मैसेज में कैशबैक का ऑफर दिया जाता है। पेटीएम का जो फर्जी लिंक भेजा जाता है। फिर लिंक से साइबर अपराधी पेटीएम अकाउंट में यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर उनके खाते से राशि दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते है।

रिमोट एप का कोड मांगते हैं
तकनीकी सपोर्ट देने के बहाने ग्राहक के मोबाइल में एक छोटा रिमोट एप डाउनलोड कराते हैं। फिर रिमोट एप का कोड मांगते हैं और जैसे ही कोड मिलता है तो ग्राहक के स्मार्टफोन पूरा कंट्रोल ठग के हाथ में चला जाता है।

खाता बंद का डर दिखाकर
अधिकतर ठग ग्राहक के मोबाइल पर मैसेज या कॉल करके केवाईसी नहीं होने पर पेटीएम बंद होने का डर दिखाते हैं। फिर केवाईसी के नाम पर पेटीएम खाते की डिटेल ले पैसा निकालते हैं।

रिफंड के नाम पर
कई मामलों में सामने आया है कि ठग एक मैसेज भेजकर ग्राहक को पैसा रिफंड का लालच देता है। पैसे के लालच में ग्राहक पेटीएम की सारी जानकारी ठग को दे देता है।

केवाईसी चेक करने पर
पेटीएम ठगी के कई मामलों में देखा गया है कि ठग ग्राहक से एप डाउनलोड कराने के बाद केवाईसी चेक करने के नाम पर 1 रुपये का कोई भी ट्रांजेक्शन करने को कहते हैं। जैसे ही ग्राहक ट्रांजेक्शन करते हैं, तो पूरी डिटेल ठगों के पास चली जाती है। फिर रुपये निकाल लेते हैं।

पेटीएम कर्मचारी बताते हैं
ग्राहकों के पास कॉल करने वाले ठग खुद को पेटीएम कस्टमर केयर टीम का कर्मचारी बताकर जाल में फंसाते हैं। पेटीएम कस्टमर केयर के नाम से कई फर्जी नंबर भी इंटरनेट पर अपलोड कर रखे हैं। इन नंबरों को सही मानकर कुछ यूजर कॉल करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WZreuC
January 02, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment