Amazon

Monday, January 4, 2021

पैसे डबल करने का झांसा दे 8.85 लाख रुपए ठग, किन्नर समेत दो पर पर्चा

थाना सदर की पुलिस ने पैसे डबल करने का झांसा देकर 8.85 लाख रुपए ठगी करने वाले एक किन्नर समेत 2 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। आरोपियों में जमशेर खास के मोहल्ला निमवाला के रहने वाली किन्नर सरोज कुमारी और होशियारपुर के प्रहलाद नगर में रहने वाले राजेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 120-बी के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।

पीड़ित जमशेर खास के गांव खेड़ा कि रहने वाले रंजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उन्हें अपनी बातों में बहला-फुसलाकर पैसे डबल करने का झांसा दिया था। इस मामले में उन्होंने करीब 8.85 हजार रुपए के चेक और अन्य पेमेंट सेवाओं के जरिये दी थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे आरोपियों ने बहाने लगाने शुरू कर दिए। जब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है, तब पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर को मामले की

लिखित में शिकायत दी, जिन्होंने मामले की जांच थाना सदर की पुलिस को सौंपी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रंजीत सिंह के बयान दर्ज किए। पुलिस ने एक-एक पहलू की अच्छे से जांच की और पीड़ित की बैंक डीटेल निकलवाई गई, जिससे सभी आरोप सिद्ध हो गए। पुलिस ने करीब 15 महीने की जांच के बाद पर्चा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टीमें बना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fraud of doubling money 8.85 lakh rupees smoothie, two forms including eunuchs

https://ift.tt/3ob9w3p
January 04, 2021 at 04:33AM

No comments:

Post a Comment