Amazon

Monday, January 4, 2021

लोहड़ी से पहले छंटाई के नाम पर सरेआम काटे जा रहे पेड़, न निगम रोक रहा न पुलिस कर रही कार्रवाई

शहर में प्रदूषण कम करने के लिए पेड़ जरूरी हैं, लेकिन चुनौती यह है कि नए पेड़ लगाने के लिए सड़कों के किनारे एक तो जगह नहीं है और दूसरा कई साल पुराने पेड़ लोहड़ी से पहले छंटनी के नाम पर काटे जा रहे हैं। पूरा साल पेड़ों की छंटाई की किसी को याद नहीं आती लेकिन जैसे ही लोहड़ी नजदीक आती है, लकड़ी माफिया सरगर्म हो जाता है। पेड़ों के तने तक काटे जा रहे हैं। बड़ी टहनियों को लकड़ी माफिया ट्रैक्टर ट्राली में लोड करके ले जाता है जबकि मोटी टहनियां सुखाकर बेच दी जाती है। हालात यह हैं कि लकड़ी माफिया को पेड़ काटने से लेकर ले जाने तक कोई नहीं रोकता।

इनका तंत्र इतना मजबूत है कि निगम तक को इसकी खबर नहीं होती कि पार्कों, फुटपाथों और लोगों के घरों के बाहर बड़े-बड़े पेड़ काटे जा चुके हैं। यहां तक कि शिकायत होने पर भी खानापूर्ति ही की जाती है। अक्सर अधिकारी ‘कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं’ कहकर खानापूर्ति कर देते हैं। रविवार को शहर में चार जगह पर पेड़ों की कटाई की गई। इसमें मोता सिंह नगर पार्क के पास, जीटीबी नगर, मॉडल हाउस रोड पर और यूनिवर्सिटी रोड पर कई साल पुराने पेड़ काटे गए हैं।

छंटाई के नाम पर पीपल की डेढ़ से 2 फीट मोटी शाखाएं काट डालीं, लोग इकट्ठे होकर विरोध करने लगे तो काटने वाले हो गए फरार

घरों के आगे लगे पेड़ कटवा रहे लोग
पर्यावरण प्रेमी सुभाष ने बताया कि लोग घरों के आगे लगे पेड़ कटवा रहे हैं ताकि उनके घर का फ्रंट पूरा दिखाई दे। जो लोग पेड़ कटवा रहे हैं, उन्हें नहीं पता है कि ये हमें क्या फायदा दे रहे हैं। शहर में पहले ही पेड़ों की संख्या काफी कम है। अभी जो पौधे लगाए जा रहे हैं, उन्हें पेड़ बनने में कई साल लग जाएंगे। छंटनी के नाम पर जो लोग चोरी छिपे पेड़ कटवा रहे हैं, उन पर कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए, क्योंकि पेड़ काटना और प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना किसी का अधिकार नहीं है।

कमिश्नर ने दिए कार्रवाई के आदेश
जीटीबी नगर में कोठी के साथ किनारे पर लगे पेड़ की कटाई को लेकर निगम कमिश्नर को शिकायत की गई तो निगम कमिश्नर करणेश शर्मा ने बागवानी शाखा के जेई ओंकार सिंह को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ओंकार सिंह ने मौके पर पहुंचकर सारे मामले के बारे में जानकारी हासिल की और रिपोर्ट बनाकर पुलिस थाने भिजवा दी है। हॉर्टीकल्चर के एक्सईएन दलजीत सिंह ने बताया कि मोता सिंह पार्क और आसपास लगे पेड़ों की छंटनी के नाम पर बड़ी गिनती में हर रोज पेड़ काटे जा रहे हैं, जिन पर तुरंत रोक लगवानी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before Lohri, trees are being pruned in the name of pruning, neither corporation is stopping nor police is taking action

https://ift.tt/3rLm7fT
January 04, 2021 at 04:38AM

No comments:

Post a Comment