Amazon

Monday, January 4, 2021

6 जनवरी तक पर्चा रद्द न हुआ तो 7 को भाजपा नेताओं के घर के आगे गोबर फेंकेंगे

कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार ने एफआईआर दर्ज की है, क्योंकि किसानों ने भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद के घर के आगे गोबर की ट्रॉलियां फेंक दी थी। एफआईआर को रद्द करवाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने प्रैस क्लब में मीटिंग कर जानकारी दी कि अगर 6 जनवरी तक एफआईआर रद्द न की गई तो 7 जनवरी को हर एक भाजपा नेता के घर के आगे गोबर की ट्रॉलियां फेंकी जाएंगी। बलवीर सिंह राजेवाल और मनदीप सिंह सरपंच समराए प्रधान जिला इकाई जालंधर ने बताया कि किसान बॉर्डर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाजपा इस समय किसानों को किसी तरह से हटाने में लगी हुई है और उन पर एफआईआर दर्ज कर रही है। राजेवाल ने कहा कि भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद के घर होशियारपुर में गोबर की ट्रॉलियां इसलिए फेंकी गई थी, क्योंकि उसने किसानों के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी। केंद्र सरकार को ये तो दिखाई दिया कि किसानों ने क्या किया है, लेकिन ये सुनाई नहीं दे रहा है कि उनके नेता क्या कह रहे हैं।

किसी भी हालत में इस आंदोलन को रुकने नहीं दिया जाएगा। जब तक फैसला नहीं आ जाता है। पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि वे जल्द से जल्द एफआईआर रद्द करवाए नहीं तो मामला और उलझ सकता है, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र और पंजाब सरकार दोनों की होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the form is not canceled by 6 January, then on 7th, BJP leaders will throw cow dung in front of

https://ift.tt/2JGzlJz
January 04, 2021 at 04:41AM

No comments:

Post a Comment