Amazon

Monday, January 4, 2021

6 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का पर्चा,गढ़ा में ट्रैवल एजेंट के साथ हुए विवाद में गोली चलाने का मामला

गढ़ा के पास ताज रेस्टोरेंट की पार्किंग में शनिवार को देर रात दो पक्षों में हुए विवाद में गोली चलाने के मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पर्चा दर्ज किया है, 6 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें कपूरथला के गांव लखनखुर्द के रहने वाले जसवंत सिंह और मनप्रीत सिंह पर आरोप सिद्ध हुए हैं। वहीं हमीरा के रहने वाले बलविंदर सिंह, बिशनपुरा क गग्गी, कपूरथला के सुखदीप और लखनखुर्द के दीप की भूमिका की जांच की जा रही है। हालांकि सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।

क्राइम सीन और आरोपियों की तलाशी में गोली के खोल और वेपन नहीं मिले : एसीपी

एसीपी मॉडल टाउन हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि कपूरथला के न्यू अजीत नगर निवासी अरविंदर सिंह ने बताया था कि उन्होंने कपूरथला के गांव लखनखुर्द के रहने वाले जसवंत सिंह को पासपोर्ट देना था, जोकि शनिवार को वापस करना था। मगर किन्ही कारणों से वह पासपोर्ट वापस नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि वे गढ़ा स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे, किसी काम से जब अपनी कार के पास पार्किंग में पहुंचे तो वहां पहले से 6 लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक ने अपने वेपन से करीब 3 फायर किए।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद देर रात करीब दो बजे 6 के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 336, 148, 149, आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत पर्चा दर्ज किया। एसीपी मॉडल टाउन हरिंदर सिंह गिल ने बताया पहले अरविंदर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया था, इसके बाद दूसरी पार्टी ने भी पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं।

मगर जांच में अभी तक यह नहीं क्लियर हो पाया है कि गोली चली भी है या नहीं। अगर गोली चली तो चलाई किसने? एसीपी गिल ने कहा कि दर्ज मामले में दोनों पक्षों के लोग हैं, जिनमें दो आरोपियों पर पुलिस ने रेस्टोरेंट पार्किंग में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोप तय गया है। मगर बाकियों की भूमिका की जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि क्राइम सीन की जांच में पुलिस को गोली का खोल तक नहीं मिला है। सभी आरोपियों की और ट्रैवल एजेंट की गाड़ियों की भी जांच की गई, मगर किसी से वेपन भी नहीं मिला। इसके चलते मामला पेचीदा हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Form of Arms Act against 6 accused, firing case in dispute with travel agent in Gadha

https://ift.tt/3n5kiqo
January 04, 2021 at 04:44AM

No comments:

Post a Comment