Amazon

Tuesday, January 5, 2021

अवैध पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद, एक अरेस्ट,हत्या का प्रयास करने का मामला पहले भी हैं दर्ज

देहात की सीआईए-2 की पुलिस ने अवैध पिस्तौल और करीब 4 जिंदा कारतूस बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान शाहकोट के गांव मालूपुर के हरनेक सिंह उर्फ नेका (29) के रूप में हुई है। थाना शाहकोट में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत पर्चा दर्ज किया है। सीआईए देहाती-2 के इंचार्ज पुष्पबाली ने बताया कि नए साल के पहले दिन सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी के पास अवैध हथियार है और उसके गैंगस्टरों से लिंक है। वह अवैध पिस्तौल लेकर वारदात करने की फिराक में बस अड्‌डा मालूपुर के पास खड़ा है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना शाहकोट की पुलिस को साथ लेकर ट्रैप लगा दिया। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन सीआईए की पुलिस पार्टी ने आरोपी का पीछा कर कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। जहां तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी से वेपन बरामद किया। जब वेपन के लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसके पास कोई जवाब नहीं था। पुलिस ने गिरफ्तार करके थाना शाहकोट

में पर्चा दर्ज करवा दिया। उसपर थाना सदर नकोदर में भी पिछले साल 28 जुलाई को हत्या के प्रयास का पर्चा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कि तो आरोपी ने बताया कि पिस्तौल शौक के तौर पर रखा है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी कोई वारदात करने जा रहा था या पिस्तौल किसी और व्यक्ति को देना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Illegal pistol and four live cartridges recovered, one arrest, attempt to murder registered earlier

https://ift.tt/3rVnV5O
January 05, 2021 at 05:23AM

No comments:

Post a Comment