Amazon

Tuesday, January 5, 2021

फाजिल्का में हल्की बारिश से बढ़ी ठिठुरन, दिन भर छाए रहे बादल

सोमवार देर शाम करीब आधा घंटा बारिश हुई। सारा दिन आसमान में सूरज की बादलों के बीच लुका-छिपी का खेेल जारी रहा। बादलों के कारण दिन भर ठिठुरन अधिक रही। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक बारिश के संकेत दिए हैं। बारिश के बाद शीत हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ी है। सर्दी से बचने के लिए लोग आग, हीटर का सहारा ले रहे हैं।

सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री बना रहा। वहीं इस सप्ताह न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक अनुमानित किया गया है। दिन में तापमान 16 डिग्री तक रहेगा। सिविल अस्पताल फाजिल्का के डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने कहा कि सर्दी के बढ़ने के साथ ही कोरोना का कहर भी बढ़ने का खतरा बरकरार है।

ऐसे में अस्पताल में रोजाना बच्चे, बुजुर्ग समेत करीब 100 मरीज खांसी, जुकाम के केस सामने आने लगे हैं। सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है, जिस करण बुजुर्ग व बच्चे इसकी चपेट में आने लगे हैं इसलिए कोरोना व सर्दी से बचने के लिए सरकार के नियमों का पालन करें व गर्म कपड़ों से शरीर को ढक करके ही बाहर निकलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38TJTh6
January 05, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment