Amazon

Sunday, January 3, 2021

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा की ओर से कस्बे के गांव नवा माछीके में केंद्र सरकार द्वारा बनाए कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। पुतला फूंक प्रदर्शन को संबोधित करते किसान सहायता कमेटी के नेता गुरमुख सिंह हिम्मतपुरा, अमनदीप माछीके ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि कानून बनाया गया है, उस कानून को रद्द करवाकर ही संघर्ष कर रहे किसान दिल्ली से वापस लौटेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहे संघर्ष में पंजाब ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के किसान भी केंद्र सरकार के खिलाफ इस कानून को रद्द करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने अड़ियल रवैये को त्यागकर किसानों की मांग को पूरा करें। इस अवसर पर गुरजंट सिंह, कुलदीप सिंह, सुखजीत कौर, इंद्रजीत कौर, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers protest against agricultural laws by burning effigy of central government

https://ift.tt/3hEwjlm
January 03, 2021 at 05:05AM

No comments:

Post a Comment