Amazon

Wednesday, January 6, 2021

एक ने चालान फाड़ा, दूसरे ने आयकर अफसर बता चालान पर जबरन लिखा- सेग्रिगेशन के बारे में किसी ने नहीं बताया

निगम के कूड़ा सेग्रिगेशन अभियान के दूसरे दिन ही चालान को लेकर लोगों का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस पार्षद रोहन सहगल के वार्ड-26 के गुरु नगर, गुरु नानक नगर और रविंदर नगर एक्सटेंशन में सेग्रिगेशन नहीं होने को लेकर 25 घरों का 500-500 रुपए जुर्माने का चालान काटा गया। टीम ने रैग पिकर्स के साथ इलाके के घरों के डस्टबिन की जांच की, जिसमें 75 घरों से कूड़ा अलग-अलग मिला। इस दौरान दो लोगों ने निगम टीम के साथ विवाद किया। सोमवार को निगम टीम ने वार्ड-28 और 31 में रैग पिकर्स को कूड़ा अलग-अलग नहीं देने वाले 65 घरों का चालान किया गया था।

निगमकर्मियों का फैसला- दोनों घरों से नहीं उठाएंगे कूड़ा
निगम के हेल्थ अफसर डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि रविंदर नगर एक्सटेंशन में खुद को आयकर विभाग का अफसर बताने वाले सचिन पाठक ने कार्रवाई का विरोध करते हुए जबरन चालान पर लिख दिया कि उसे सोर्स सेग्रिगेशन के बारे में निगम ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसी कॉलोनी के परमिंदर मागो ने सेनेटरी इंस्पेक्टर के हाथ से चालान लेकर फाड़ दिया। रैग पिकर्स को हिदायत दी गई कि वे दोनों घरों से कूड़ा नहीं उठाएंगे। चालान फाड़ने और उस पर जबरन अपने एतराज लिखने के घटना की रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर करणेश शर्मा को भेज दिया गया है। दोनों लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और सरकारी चालान को फाड़ने के लिए कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविंदर नगर एक्सटेंशन में चालान फाड़ने वाले परमिंदर मागो से बात करते हुए निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश कुमार और अन्य।-भास्कर

https://ift.tt/2JLmWnw
January 06, 2021 at 04:40AM

No comments:

Post a Comment